All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

New Labour Code: करोड़ों नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ा अपडेट, जानें कब से मिलेगी हफ्ते में 3 दिन की छुट्टी, सरकार ने दी जानकारी!

PM Modi

New Labour Code Update: देशभर में जल्द ही नया लेबर कोड (New Labour Code) लागू हो सकता है. सरकार लंबे समय से इसकी तैयारियां कर रही है. नौकरीपेशा लोगों की वर्किंग लाइफ में जल्द ही बड़े बदलाव हो सकते हैं. अगर आप भी नौकरी करते हैं तो आपको बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. इसमें काम करने के घंटे से लेकर छुट्टियों तक सबकुछ बदल जाएगा. हालांकि, सरकार देश में कब तक नया लेबर कोड लागू करेगी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. 

ये भी पढ़ें:-Demat Account नहीं यूज़ कर रहे तो क्लोज करना बेहतर होगा, क्या ऑनलाइन होती है क्लोजिंग? जानें क्या है प्रोसेस

देशभर में एकसाथ लागू होगी व्यवस्था
केंद्र सरकार पूरे देश में एकसाथ इस व्यवस्था को लागू करना चाहती है. सभी राज्य इस व्यवस्था में एकसाथ एंट्री करेंगे. इससे लोगों की पर्सनल लाइफ और काम को एकसाथ बेहतर बनाने के लिए काम किया जा रहा है. 

होंगे 4 नए कोड
आपको बता दें इसमें 4 नए कोड होंगे जो कि लेबर कोड वेज (Wage), सोशल सिक्योरिटी (Social Security), इंडस्ट्रियल रिलेशंस (Industrial Relations) और ऑक्यूपेशनल सेफ्टी (Occupational Safety) से जुड़े हैं.

ये भी पढ़ें–  इन दो सरकारी बैंकों ने एमसीएलआर में की वृद्धि, क्या होगा ग्राहकों पर असर?

3 दिन की होगी छुट्टी
इस कोड में 3 दिन की छुट्टी पर भी चर्चा की जाएगी यानी कि नौकरी करने वालों की हफ्ते में 3 दिन की छुट्टी हुआ करेगी. नए कोड में 3 दिन की छुट्टी होगी और 4 दिन काम करना होगा. बता दें काम करने के घंटों में इजाफा होगा. यानी अभी अगर आप 9 घंटे काम करते हैं तो नई व्यवस्था में आपको 12 घंटे काम करना होगा. कुल मिलाकर आपको एक हफ्ते में 48 घंटे काम करना होगा. 

6 महीने बाद मिल सकती है लंबी छुट्टी
नए लेबर कोड के तहत आपको लंबी छुट्टी लेने के लिए किसी भी कंपनी में 180 दिन काम करना जरूरी होगा. वहीं, अभी इसके लिए आपको 240 दिन काम करना जरूरी होता है. अगर आप किसी कंपनी में 6 महीने काम कर चुके हैं तो आप वहां पर लंबी छुट्टी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें–  SBI कस्टमर्स के लिए खबर! बैंक ने लॉन्च की नई SMS सर्विस, अब सेकेंड्स में चेक करें FASTag बैलेंस

सैलरी में भी होगा बदलाव
इसके अलावा सैलरी के नियमों में भी बदलाव की बात चल रही है. कर्मचारियों की इन हैंड सैलरी में भी बदलाव होगा. इस कोड के बाद में पीएफ कंट्रीब्यूशन बढ़ जाएगा, जिससे उन्हें रिटारमेंट पर ज्यादा फायदा मिलेगा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top