All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Online Fraud: बैंकिंग धोखाधड़ी से बचाएंगे ये 4 अचूक तरीके, कोई नहीं लगा पाएगा आपके खाते में सेंध

fraud

Online Fraud: डिजिटल बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल करने से पहले इसके तकनीकी पहलुओं के बारे में समझ रखना बेहद जरूरी है. ताकि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन सावधानी से किया जा सके. हमेशा पासवर्ड और वैरिफाइड मोबाइल बैंकिंग ऐप समेत जरूरी बातों को ध्यान में रखें. दरअसल ऑनलाइन बैंकिंग के दौरान एक जरा सी गलती या लापरवाही के चलते बैंक खाते में जमा लाखों रुपए चंद सेकेंड में साफ हो जाते हैं.  

नई दिल्ली: डिजिटल और ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) के दौर में आए दिन ऑनलाइन फ्रॉड के मामले सामने आते रहते हैं. हर दिन कोई नागरिक धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है. एक जरा सी गलती या लापरवाही के चलते बैंक खाते में जमा लाखों रुपए चंद सेकेंड में साफ हो जाते हैं. पूरी दुनिया में ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड एक बड़ी समस्या बन गई है और ऐसे में बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें–  SBI कस्टमर्स के लिए खबर! बैंक ने लॉन्च की नई SMS सर्विस, अब सेकेंड्स में चेक करें FASTag बैलेंस

अगर आप भी डिजिटल बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल करते हैं तो इसके तकनीकी पहलुओं के बारे में समझ रखना बेहद जरूरी है. ताकि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन सावधानी से किया जा सके. साइबर अपराधियों से बचने के लिए आप निम्न तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

पासवर्ड बनाते समय बरतें सावधानी

डिजिटल बैंकिंग सर्विस का लाभ उठाने के लिए मोबाइल या कंप्यूटर पर ऑनलाइन अपने अकाउंट पर लॉगिन करना होता है और इसके लिए एक पासवर्ड की जरूरत होती है. हमेशा पासवर्ड बनाते समय एक बात का ध्यान रखें कि आपका पासवर्ड बेहद मजबूत हो ताकि कोई आसानी से इसका पता नहीं लगा सके. इसमें जन्म तारीख, अपना नाम और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कभी नहीं करना चाहिए. क्योंकि ऐसे पासवर्ड के बारे में आसानी से पता लगाया जा सकता है.

अनजान लिंक पर भूले से भी न करें क्लिक

अक्सर हमारे मोबाइल पर मैसेज और ई-मेल में कुछ अनजान लिंक मिलते हैं, जिनमें लकी ऑफर और कैशबैक देने का वादा किया जाता है. अगर आप लालच में आकर इन लिंक्स पर क्लिक करते हैं तो आगे आपके बैंक खाते या एटीएम कार्ड की डिटेल्स मांगी जाती है. अगर आप इसका जवाब देते हैं तो बैंकिंग फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं. इसलिए बेहतर है कि इन लिंक्स पर क्लिक करने से बचें.

ये भी पढ़ें–  Train Ticket Booking: इस वेबसाइट से बुक करें ट्रेन टिकट, सस्‍ती पड़ेगी यात्रा; जीरो फीस पर मिलेगी सुविधा!

वैरिफाइड बैंकिंग ऐप डाउनलोड करें

मोबाइल पर ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए हमेशा संबंधित बैंक के एप्लीकेशन का उपयोग करते हैं. प्ले स्टोर से बैंकिंग ऐप डाउनलोड करने से पहले उसकी जांच कर लें और वैरिफाइड ऐप ही डाउनलोड करें. क्योंकि यहां कई फर्जी एप्लीकेशन एक्टिव रहते हैं जिन पर लॉगिन करने के बाद अहम जानकारी ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले ठगों के पास पहुंच जाती है. इसके बाद आप किसी बड़ी धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं.

पब्लिक वाईफाई और साइबर कैफे से कोई ट्रांजेक्शन न करें

देश में कई सार्वजनिक स्थानों पर मुफ्त वाईफाई की सुविधा मिलती है और लोग इंटरनेट डेटा बचाने के लिए अक्सर इस फ्री वाईफाई का इस्तेमाल करते हैं. इस दौरान बैंकिंग ट्रांजेक्शन भी इसी से कर देते हैं. दरअसल इन वाईफाई सर्विस में से कुछ फर्जी भी हो सकते हैं. इसलिए अगर आप इनका उपयोग करके बैंकिंग ट्रांजेक्शन करते हैं तो इससे जुड़ी गोपनीय जानकारी साइबर अपराधियों तक पहुंच जाती है और आप बैंकिंग धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं. इसके अलावा बैंकिंग ट्रांजेक्शन के दौरान मोबाइल पर मिलने वाला ओटीपी किसी के साथ शेयर ना करें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top