All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

SUV खरीदनी है? थोड़ा रुकिए, जनवरी में पेश हो सकती हैं ये 10 नई धांसू गाड़ियां

Upcoming SUVs: अगर आप कोई नई कार या खासकर कोई एसयूवी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप छोड़ा रुक भी सकते हैं क्योंकि अगले साल की शुरुआत में ही कई नई एसयूवी आने वाली हैं.

Top 10 Upcoming SUVs: अगर आप कोई नई कार या खासकर कोई एसयूवी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप छोड़ा रुक भी सकते हैं क्योंकि अगले साल की शुरुआत में ही कई नई एसयूवी आने वाली हैं. दरअसल, जनवरी में ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) होना है और इसमें कई कार निर्माता कंपनियां अपनी नई एसयूवी पेश कर सकती हैं. चलिए, आपको 10 गाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनका ऑटो एक्सपो 2023 में डेब्यू हो सकता है.

1. MARUTI JIMNY 5-DOOR

मारुति सुजुकी जिम्नी एसयूवी के 5-डोर वर्जन को 2023 में लॉन्च करने की तैयारी है. नए 5-डोर जिम्नी को टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है. ऑटो एक्सपो 2023 में इसके भारत-स्पेक मॉडल को अनवील किए जाने की उम्मीद है.

2. MARUTI YTB BALENO CROSS

मारुति सुजुकी ने ऑल-न्यू एसयूवी कूप की टेस्टिंग शुरू कर दी है. ऑटो एक्सपो 2023 में इसका डेब्यू किया जा सकता है. इसके अगले साल फरवरी में लॉन्च होने की उम्मीद है. इसका कोडनेम YTB है. इसे बलेनो क्रोस कहा जा सकता है.

3. HYUNDAI CRETA FACELIFT

हुंडई पहले ही इंडोनेशिया और थाईलैंड सहित चुनिंदा एशियाई बाजारों में क्रेटा फेसलिफ्ट लॉन्च कर चुकी है. नया मॉडल कई अपडेटेड फीचर्स के साथ आएगा. इसका डेब्यू भी ऑटो एक्सपो 2023 में हो सकता है.

4. TOYOTA INNOVA HYCROSS

टोयोटा अगली पीढ़ी की इनोवा विकसित कर रही है, जिसे पहले ही भारत में परीक्षण के दौरान देखा जा चुका है. इसे इनोवा हाईक्रॉस नाम दिया जा सकता है. इसे नवंबर 2022 में अनवील किया जा सकता है और जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है.

5. MAHINDRA THAR 5-DOOR

महिंद्रा भी थार एसयूवी के नए लॉन्ग-व्हीलबेस 5-डोर वर्जन को लॉन्च करेगा. नया मॉडल में पीछे वाले लोगों के लिए ज्यादा स्पेस मिलेगा. इसे भी ऑटो एक्सपो में डेब्यू कराया जा सकता है. 

6. TATA HARRIER 2023

टाटा मोटर्स अपनी हैरियर SUV का मिड-लाइफ फेसलिफ्ट लाने के लिए तैयार है, जिसके 2023 में लॉन्च होने की उम्मीद है. 2023 ऑटो एक्सपो में इसे अनवील किए जाने की संभावना है.

7. TATA SAFARI 2023

नई हैरियर की तरह ही टाटा मोटर्स अपनी सफारी एसयूवी का अपडेटेड वर्जन भी लाएगी. कंपनी इसकी टेस्टिंग कर रही है. नए मॉडल में रिवाइज्ड स्टाइल और इंटीरियर के साथ कई हाई-एंड फीचर्स मिलेंगे.

8. MG SMALL EV

एमजी मोटर ने अपनी अपकमिंग एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार की रोड टेस्टिंग शुरू कर दी है. इसके ऑटो एक्सपो 2023 में अनवील किए जाने की संभावना है और 2023 की पहली छमाही में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.

9. HONDA COMPACT SUV

जापानी ऑटोमेकर होंडा ने 2023 में देश में ऑल-न्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने की घोषणा की है. जनवरी में ऑटो एक्सपो 2023 में इसके अनवील किए जाने की उम्मीद है. नया मॉडल Venue, Sonet और Brezza जैसी कारों के मुकाबले का होगा.

10. NEW KIA CARNIVAL

उम्मीद की जा रही है कि 2023 ऑटो एक्सपो में किआ अपनी नई पीढ़ी की कार्निवल एमपीवी पेश करेगी. नया मॉडल 2 साल से अधिक समय से चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसे अब भारत लाया जा सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top