All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

Career Tips: 12वीं के बाद करें कंप्यूटर से जुड़ा कोर्स, लाखों में मिलेगी सैलरी

education

नई दिल्ली (Career Tips, BCA Full Form, DU Admission). आज का दौर कंप्यूटर का है. पढ़ाई से लेकर ऑफिस के कामों तक, कुछ भी उसके बिना संभव नहीं है. जिसे कंप्यूटर की अच्छी-खासी जानकारी है, उसको नौकरी तलाश करने में बिल्कुल भी परेशानी नहीं होगी. अगर आप चाहें तो 12वीं के बाद कंप्यूटर से जुड़ा कोर्स करके अपना करियर बना सकते हैं (Career Options After 12th).

आज-कल कंप्यूटर एप्लिकेशन से जुड़े कई तरह के कोर्स मौजूद हैं. उनमें से ही एक है बीसीए (BCA Course). 12वीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद बीसीए कोर्स में एडमिशन लिया जा सकता है. इसमें करियर की बेहतरीन संभावनाएं नज़र आ रही हैं. अगर आप दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीसीए की डिग्री लेना चाहते हैं तो जानिए कुछ जरूरी बातें (DU Admission).

यह भी पढ़ेंRBI के लिए अब रेपो रेट बढ़ाना नहीं होगा आसान! बढ़ाया तो डगमगा सकती है अर्थव्यवस्था

बीसीए कोर्स के लिए अनिवार्य योग्यता
1. अगर दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीसीए कोर्स (BCA Course) करना चाहते हैं तो 12वीं में कम से कम 45% अंक होने चाहिए.
2. बीसीए करने के लिए 12वीं में पीसीएम सब्जेक्ट होना जरूरी है.
3. डीयू में एडमिशन (DU Admission) पाने के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना अनिवार्य है.

बीसीए कोर्स  की फीस
बीसीए कोर्स के लिए अलग-अलग संस्थानों में फीस में काफी अंतर देखने को मिलता है (BCA Course Fees). प्राइवेट कॉलेज में इस कोर्स की फीस ज्यादा होती है. वहीं, दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीसीए कोर्स की फीस कम है (DU BCA Fees). डीयू में बैचलर्स इन कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स को करने में लगभग 5 से 15 हज़ार तक खर्चा आ सकता है.

BCA के बाद कहां बनाएं करियर
बीसीए कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट्स को डेटा स्ट्रक्चर, जावा, नेटवर्किंग, डेटाबेस, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे विषयों का बेहतरीन ज्ञान हो जाता है. जानिए बीसीए करने के बाद के करियर स्कोप:
1. डेटा एनालिस्ट
2. डेटा साइंटिस्ट
3. डिजिटल मार्केटर
4. साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट
5. इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी मैनेजमेंट
6. पेनिट्रेशन टेस्टर
बीसीए के बाद सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) करना चाहते हैं तो आईटी एक्सपर्ट के तौर पर इंडियन आर्मी, नेवी, पुलिस, एयरफोर्स, बैंकिंग सेक्टर, एसएससी (SSC Jobs), रेलवे, एजुकेशन सेक्टर आदि में काम कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंHow to become Police Constable : पुलिस कांस्टेबल कैसे बने? जानें क्या योग्यता चाहिए और कैसे बनेगा करियर

बीसीए के बाद सैलरी पैकेज
बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन करने के बाद जॉब की शुरुआत में लगभग 12 से 15 हजार रुपये की सैलरी मिलती है (BCA Salary). लेकिन अनुभव बढ़ने के साथ सैलरी क़रीब 50 से 60 हजार तक भी हो सकती है. इतना ही नहीं, मल्टीनेशनल कंपनी (MNC Jobs) में जॉब करने वालों की सैलरी लाखों रुपए में होती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top