All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

SIP Return Calculator: 5000 रु एसआईपी को 1 करोड़ बनाने वाली 5 स्‍कीम, 20 साल से दे रही हैं 25% सालाना तक रिटर्न

SIP Calculator: हमने यहां 5 ऐसी स्‍कीम की जानकारी दी है, जहां 5000 रुपये मंथली निवेश की वैल्‍यू 20 साल में 1 करोड़ से ज्‍यादा हो गई.

Top equity funds in terms of SIP return: निवेशक आमतौर पर कैपिटल मार्केट में बेहतर रिटर्न के लिए पैसे लगाते हैं. कंजर्वेटिव यानी रिस्‍क न लेने वाले निवेशकों का फोकस स्‍माल सेविंग्‍स पर होता है, जहां कम लेकिन स्‍टेबल रिटर्न मिल रहा है. वहीं अगर कुछ रिस्‍क लेने का तैयार हैं तो इक्विटी में पैसे लगाते हैं. इक्विटी ऐसे जरिया है, जहां अगर निवेश की सही पहचान हो जाए तो अमीर बनना बेहद आसान है. यहां भी म्‍यूचुअल फंड में निवेश सीधे इक्विटी की तुलना में सेफ है. बाजार में ऐसी कई इक्विटी स्‍कीम हैं भी जिन्‍होंने रिटर्न देने के मामले में कमाल किया है.

एक्‍सपर्ट म्‍यूचुअल फंड में सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) के जरिए निवेश की सलाह देते हैं. यहां आपका पैसा एक बार में नहीं फंसता है, बल्कि हर महीने एक तय रकम निवेश करने का विकल्‍प मिलता है. आप समय समय पर एसआईपी टॉप अप भी करा सकते हैं. यानी इसमें निवेश की रकम बढ़ाने का भी विकल्‍प है. एसआईपी का फायदा लंबी अवधि के निवेश में है, जहां कंपाउंडिंग का पूरा लाभ मिलता है. हमने यहां 5 ऐसी स्‍कीम की जानकारी दी है, जहां 5000 रुपये मंथली निवेश की वैल्‍यू 20 साल में 1 करोड़ से ज्‍यादा हो गई.

Top equity funds in terms of SIP return: निवेशक आमतौर पर कैपिटल मार्केट में बेहतर रिटर्न के लिए पैसे लगाते हैं. कंजर्वेटिव यानी रिस्‍क न लेने वाले निवेशकों का फोकस स्‍माल सेविंग्‍स पर होता है, जहां कम लेकिन स्‍टेबल रिटर्न मिल रहा है. वहीं अगर कुछ रिस्‍क लेने का तैयार हैं तो इक्विटी में पैसे लगाते हैं. इक्विटी ऐसे जरिया है, जहां अगर निवेश की सही पहचान हो जाए तो अमीर बनना बेहद आसान है. यहां भी म्‍यूचुअल फंड में निवेश सीधे इक्विटी की तुलना में सेफ है. बाजार में ऐसी कई इक्विटी स्‍कीम हैं भी जिन्‍होंने रिटर्न देने के मामले में कमाल किया है.

एक्‍सपर्ट म्‍यूचुअल फंड में सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) के जरिए निवेश की सलाह देते हैं. यहां आपका पैसा एक बार में नहीं फंसता है, बल्कि हर महीने एक तय रकम निवेश करने का विकल्‍प मिलता है. आप समय समय पर एसआईपी टॉप अप भी करा सकते हैं. यानी इसमें निवेश की रकम बढ़ाने का भी विकल्‍प है. एसआईपी का फायदा लंबी अवधि के निवेश में है, जहां कंपाउंडिंग का पूरा लाभ मिलता है. हमने यहां 5 ऐसी स्‍कीम की जानकारी दी है, जहां 5000 रुपये मंथली निवेश की वैल्‍यू 20 साल में 1 करोड़ से ज्‍यादा हो गई.

Sundaram Mid Cap Fund

20 साल का रिटर्न: 24.25% CAGR
5000 रु की मंथली SIP की वैल्‍यू: 1.60 करोड़ रु
कुल एसेट्स: 7515 करोड़ (31 aug, 2022)
कम से कम निवेश: 100 रु
कम से कम SIP: 100 रु
एक्‍सपेंस रेश्‍यो: 1.85% (31-Jul-2022)

Franklin India Prima Fund

20 साल का रिटर्न: 22.40% CAGR
5000 रु की मंथली SIP की वैल्‍यू: 1.27 करोड़ रु
कुल एसेट्स: 7582 करोड़ (31 aug, 2022)
कम से कम निवेश: 5000 रु
कम से कम SIP: 500 रु
एक्‍सपेंस रेश्‍यो: 1.88% (31-Jul-2022)

DSP Flexi Cap Fund

20 साल का रिटर्न: 22.12% CAGR
5000 रु की मंथली SIP की वैल्‍यू: 1.22 करोड़ रु
कुल एसेट्स: 7990 करोड़ (31 aug, 2022)
कम से कम निवेश: 500 रु
कम से कम SIP: 500 रु
एक्‍सपेंस रेश्‍यो: 1.92% (31-Jul-2022)

HDFC Flexi Cap Fund

20 साल का रिटर्न: 22% CAGR
5000 रु की मंथली SIP की वैल्‍यू: 1.20 करोड़ रु
कुल एसेट्स: 30473 करोड़ (31 aug, 2022)
कम से कम निवेश: 100 रु
कम से कम SIP: 100 रु
एक्‍सपेंस रेश्‍यो: 1.77% (31-Jul-2022)

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top