All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Tata group का ये शेयर बना मल्‍टीबैगर, 3 महीने में निवेशकों का पैसा हुआ डबल; क्‍या है कंपनी का बिजनेस

Tata group Multibagger Stock: बीते 3 महीने में टाटा ग्रुप का एक शेयर टाटा इन्‍वेस्‍टमेंट कॉरपोरेशन (Tata Investment Corporation) मल्‍टीबैगर बनकर उभरा है. टाटा इन्‍वेस्‍टमेंट कॉरपोरेशन के स्‍टॉक्‍स पिछले हफ्ते के ट्रेडिंग सेशन में 47 फीसदी से ज्‍यादा उछल गया.

ये भी पढ़ेंMoney Management Tips: महंगाई कैसे निगल जाएगी आपकी कमाई? Rule of 70 से जानिए

Tata group Multibagger Stock: टाटा ग्रुप के कई ऐसे स्‍टॉक्‍स हैं, जिन्‍होंने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. बीते 3 महीने में इस ग्रुप का एक शेयर टाटा इन्‍वेस्‍टमेंट कॉरपोरेशन (Tata Investment Corporation) मल्‍टीबैगर बनकर उभरा है. टाटा इन्‍वेस्‍टमेंट कॉरपोरेशन के स्‍टॉक्‍स पिछले हफ्ते के ट्रेडिंग सेशन में 47 फीसदी से ज्‍यादा उछल गया. 15 सितंबर 2022 के सेशन में शेयर ने BSE पर 2886.50 रुपये का 52 हफ्ते का टॉप बनाया. पिछले 3 महीने का इस शेयर का चार्ट देखें, तो यह डबल से ज्‍यादा उछल चुका है. 

3 महीने में पैसा डबल

टाटा इन्‍वेस्‍टमेंट कॉरपोरेशन (TICL) के शेयर में बीते तीन महीने में 125 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने को मिला है. इस दौरान शेयर का भाव 1231.35 रुपये (20 जून 2022) से बढ़कर 2763.90 रुपये (16 सितंबर 2022) पर पहुंच गया. 19 सितंबर 2022 के सेशन में शेयर में 2.4 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिली. महज 1 महीने में अब तक कंपनी का शेयर करीब 81 फीसदी उछल चुका है. वहीं, बीते 6 महीने का रिटर्न 99 फीसदी से ज्‍यादा है.

क्‍या है TICL का बिजनेस 

टाटा संस की कंपनी टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (TICL) एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है, जो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से इन्‍वेस्‍टमेंट कंपनी कैटेगरी के अंतर्गत रजिस्टर्ड है. कंपनी लंबी अवधि के निवेश जैसे इक्विटी शेयर, डेट इन्‍स्‍ट्रूमेंट्स, लिमिस्‍टेड एंड अनलिस्‍टेड और कंपनियों के इक्विटी संबंधित सिक्‍युरिटीज में इन्‍वेस्‍टमेंट करती है.

ये भी पढ़ें– Banking sector news: सरकारी बैंकों में मिलेंगी बंपर नौकरियां, सरकार तैयार कर रही है रिक्रूटमेंट प्लान

कंपनी की इनकम का बड़ा जरिया डिविडेंड, ब्‍याज और इन्‍वेस्‍टमेंट की बिक्री से होने वाला मुनाफा है. बेहतर पोर्टफोलियो मैनेजमेंट के जरिए टाटा इन्वेस्टमेंट ने निवेश का एक पोर्टफोलियो तैयार किया है. बता दें, जून तिमाही (Q1FY23) में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 66.5% बढ़कर 89.7 करोड़ रुपये पर दर्ज किया गया. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 60 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top