All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

इन 2 बैकों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए FD स्कीम 1 अक्टूबर को हो रही खत्म, जल्दी करें निवेश

saving_pexels

एचडीएफसी बैंक और आईडीबीआई बैंक 1 अक्टूबर, 2022 से वरिष्ठ नागरिकों के लिए अपनी स्पेशल एफडी स्कीमों को समाप्त करने जा रहे हैं.

नई दिल्ली. देश के कई प्रमुख बैंकों ने कोविड-19 महामारी के दौरान वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल एफडी स्कीम शुरू कीं थी. इस स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज दरों के मौजूदा लाभ के अलावा उच्च ब्याज दरें मिलती हैं जो स्टैंडर्ड रेट से 50 बेसिस प्वाइंट्स अधिक हैं. एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, एसबीआई जैसे बैंकों ने स्पेशल एफडी स्कीम शुरू की थीं, लेकिन हाल ही में एसबीआई ने अपनी वीकेयर सीनियर सिटीजन टर्म डिपॉजिट (WECARE Senior Citizens Term Deposit) स्कीम की वैधता अवधि 31 मार्च 2023 तक बढ़ा दी है. हालांकि, एचडीएफसी बैंक और आईडीबीआई बैंक 1 अक्टूबर 2022 से वरिष्ठ नागरिकों के लिए अपनी स्पेशल एफडी स्कीमों को समाप्त करने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंBank Locker Rules: RBI ने बदले बैंक लॉकर से जुड़े न‍ियम, कीमती सामान रखने से पहले जान लें नया न‍ियम

एचडीएफसी बैंक स्पेशल एफडी
18 अगस्त, 2022 को एचडीएफसी बैंक ने अंतिम बार 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में संशोधन किया था. एचडीएफसी बैंक द्वारा 18 मई, 2020 को सीनियर सिटीजन केयर एफडी पेश किया गया था और यह 30 सितंबर, 2022 तक एक्टिव है. इस योजना में 5 से 10 साल की मैच्योरिटी पीरियड है, जिसके लिए एचडीएफसी बैंक 6.50% ब्याज दर की पेशकश करता है. यह दर 5.75% की स्टैंडर्ड रेट से 75  बेसिस प्वाइंट्स अधिक है.

एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, “वरिष्ठ नागरिकों को 0.25% का अतिरिक्त प्रीमियम (0.50% के मौजूदा प्रीमियम से अधिक) दिया जाएगा, जो 5 करोड़ से कम के लिए 5 साल एक दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए एफडी बुक करना चाहते हैं. यह स्कीम 18 मई 2020 से 30 सितंबर 2022 तक वैध है. यह विशेष ऑफर उपरोक्त अवधि के दौरान वरिष्ठ नागरिकों द्वारा बुक किए गए नए एफडी के साथ-साथ नवीनीकरण के लिए भी लागू होगा. यह स्कीम एआरआई पर लागू नहीं है.

ये भी पढ़ेंLPG Price: फेस्‍ट‍िव सीजन में गैस स‍िलेंडर के ल‍िए देने होंगे 300 रुपये कम! फटाफट उठाएं फायदा

इंडियन बैंक स्पेशल एफडी
प्राइवेट सेक्टर के आईडीबीआई बैंक ने 20 अप्रैल, 2022 को वरिष्ठ नागरिकों के लिए “आईडीबीआई नमन सीनियर सिटीजन डिपॉजिट” (IDBI Naman Senior Citizen Deposit) स्पेशल एफडी प्रोग्राम पेश किया. इस स्पेशल एफडी योजना की मैच्योरिटी अवधि एक साल से अधिक से लेकर 10 साल तक है.  इसकी वैधता अवधि 20 अप्रैल 2022 से 30 सितंबर 2022 तक है. वरिष्ठ नागरिकों को इस स्पेशल एफडी योजना पर 0.50% प्रति वर्ष की मौजूदा अतिरिक्त दर से अधिक 0.25% की अतिरिक्त ब्याज दर मिलेगी, जिससे कुल 0.75% का अतिरिक्त लाभ होगा. कार्यक्रम की वैध अवधि के दौरान नए अकाउंट्स के साथ-साथ नवीनीकरण जमा पर अतिरिक्त दर की पेशकश की जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top