All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

SBI YONO App : एसबीआई दे रहा सस्‍ती रेल टिकट बुक करने का मौका, कैसे और कहां उठाएं लाभ?

sbi_yono

एसबीआई ने फेस्टिव सीजन में अपने ग्राहकों को सस्‍ती ट्रेन बुकिंग का ऑफर दिया है. बैंक की ओर से भेजे गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि योनो ऐप के जरिये आईआरसीटीसी की साइट से ट्रेन टिकट बुक करने पर पेमेंट गेटवे शुल्‍क नहीं लिया जाएगा. ऐप के जरिये कैसे टिकट बुक करना होगा, स्‍टेप बाई स्‍टेप पूरी जानकारी दे रहे हैं.

नई दिल्‍ली. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने फेस्टिव सीजन में अपने ग्राहकों को सस्‍ती रेल टिकट बुकिंग का ऑफर दिया है. एसबीआई ने अपने ग्राहकों को भेजे नोटिफिकेशन में कहा है कि योनो ऐप (YONO App) के जरिये रेलवे टिकट बुकिंग करने पर आपको सस्‍ती टिकट मिल सकती है.

ये भी पढ़ेंNo-Poaching Deal: बिजनेस के कट्टर प्रतिद्वंदी Gautam Adani और Mukesh Ambani के बीच बड़ी डील! कर्मचारियों पर पड़ेगा असर

नोटिफिकेशन के मुताबिक, एसबीआई योनो ऐप के जरिये आईआरसीटीसी की साइट पर ट्रेन का टिकट बुक करते हैं तो ग्राहकों को कोई भी पेमेंट गेटवे शुल्‍क नहीं देना होगा. एसबीआई ने कहा है कि योनो ऐप से टिकट खरीदने पर पेमेंट गेटवे शुल्‍क से पूरी तरह छूट रहेगी. गौरतलब है कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ट्रेन का टिकट बुक करने के लिए भुगतान करते समय तमाम गेटवे कंपनियां 30 रुपये तक शुल्‍क लेती हैं. लेकिन, अगर आप एसबीआई के योनो ऐप के जरिये यह टिकट खरीदते हैं तो यह शुल्‍क शून्‍य रहेगा.

एसबीआई ने अपने ग्राहकों को सभी बैंकिंग और लेनदेन सुविधाएं एक ही ऐप पर उपलब्‍ध कराने के लिए योनो ऐप की शुरुआत की थी. इसे सबसे पहले 2017 में शुरू किया गया और बाद में इस ऐप में कुछ और फीचर जोड़कर YONO 2.0 ऐप लांच किया गया. इस ऐप के जरिये लोन का आवेदन, पैसों का लेनदेन और चेकबुक या कार्ड से जुड़ी सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंआपकी Net Worth कितनी है? आप भी सीखें एक साल में कैसे बढ़ा सकते हैं अपनी नेटवर्थ

योनो ऐप से कैसे बुक करें टिकट
-सबसे पहले एसबीआई योनो ऐप खोलें और बुक एंड ऑर्डर सेक्‍शन में जाएं.
-यहां आपको आईआरसीटीसी का आईकन दिख जाएगा.
-इस क्लिक करते ही आईआरसीटीसी का लॉगइन पेज खुल जाएगा.
-इस पर बनी अपनी आईडी से लॉग इन कीजिए और टिकट बुक करने के लिए सभी जरूरी जानकारियां भरना होगा.
-इसके बाद भुगतान पेज पर जाएंगे और अपने कार्ड या बैंक खाते की डिटेल भरकर भुगतान करेंगे.
-ऐप पर टिकट के लिए भुगतान करते समय देखेंगे कि एसबीआई आपसे पेमेंट गेटवे शुल्‍क नहीं ले
रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top