All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

LPG Price: फेस्‍ट‍िव सीजन में गैस स‍िलेंडर के ल‍िए देने होंगे 300 रुपये कम! फटाफट उठाएं फायदा

LPG Latest Price: इस फेस्‍ट‍िव सीजन आपको गैस स‍िलेंडर पर पूरे 300 रुपये की बचत होगी. इस स‍िलेंडर को खरीदने पर आपको बाकी गैस देखने की सुव‍िधा भी म‍िलेगी.

LPG Cylinder Price: तीन द‍िन बाद यानी 26 स‍ितंबर से नवरात्र‍ि शुरू हो जाएंगे. इसके बाद व‍िजय दशमी और दीपावली आपकी खुश‍ियों में चार चांद लगाने आ जाएंगे. फेस्‍ट‍िव सीजन के दौरान आपका उत्‍साह रोजाना की तुलना में दोगुना रहता है, क्‍योंक‍ि इस दौरान आप खूब शॉप‍िंग करते हैं और घर में पकवान बनते हैं. लेक‍िन इस द‍िवाली आपको गैस स‍िलेंडर की महंगी कीमतें परेशान कर सकती हैं. यद‍ि ऐसा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है.

पूरे 300 रुपये की बचत होगी
जी हां, इस फेस्‍ट‍िव सीजन आपको गैस स‍िलेंडर पर पूरे 300 रुपये की बचत होगी. इस स‍िलेंडर को खरीदने पर आपको बाकी गैस देखने की सुव‍िधा भी म‍िलेगी. मार्केट में अब ऐसा स‍िलेंडर आसानी से म‍िल जाता है, ज‍िसमें आप बाकी बची हुई गैस देख सकते हैं. इससे आपको कभी भी अचानक गैस स‍िलेंडर खाली होने की द‍िक्‍कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution: एक अक्टूबर से आपकी गाड़ी में होना चाहिए ये सर्टिफिकेट, नहीं तो लग जाएगा इतने हजार का चूना!

वजन में काफी हल्‍का, उठाने में आसान
यह देखने में आकर्षक होने के साथ ही नॉर्मल 14.2 किलो वाले सिलेंडर से 300 रुपये सस्‍ता भी है. आपको बता दें यह सिलेंडर 10 किलो गैस के साथ म‍िलता है. यह इंड‍ियन ऑयल का कंपोज‍िट गैस स‍िलेंडर (Composite Gas Cylinder) है. इंड‍ियन ऑयल की तरफ से शुरू की गई सुव‍िधा फ‍िलहाल चुन‍िंदा शहरों में म‍िल रही है. आइए चेक करें प्रमुख शहरों के 10 किलो वाले सिलेंडर के रेट…

10 किलो वाले सिलेंडर के रेट
लखनऊ—–777 रुपये
जयपुर—–753 रुपये
पटना—–817 रुपये
दिल्ली—–750 रुपये
मुंबई—–750 रुपये
कोलकाता—–765 रुपये
चेन्नई—–761 रुपये
इंदौर—–770 रुपये
अहमदाबाद—–755 रुपये
पुणे—–752 रुपये
गोरखपुर—–794 रुपये
भोपाल—–755 रुपये
आगरा—–761 रुपये
रांची—–798 रुपये
(Source : IOCL)

ये भी पढ़ें: SBI YONO App : एसबीआई दे रहा सस्‍ती रेल टिकट बुक करने का मौका, कैसे और कहां उठाएं लाभ?

बाजार में आने वाला इंड‍ियन ऑयल का कंपोजिट सिलेंडर लोहे वाले स‍िलेंडर से काफी हल्‍का होता है, ज‍िसको उठाना भी आसान होता है. इस स‍िलेंडर में 10 क‍िलो गैस होती है. आइए जानते हैं राजधानी द‍िल्‍ली समेत दूसरे शहरों में गैस स‍िलेंडर के रेट-

दिल्ली—–1,053
मुंबई—–1,053
कोलकाता—–1,079
चेन्नई—–1,069
लखनऊ—–1,091
जयपुर—–1,057
पटना—–1,143

इंदौर    1,081
अहमदाबाद    1,060
पुणे—–1,056
गोरखपुर—–1062
भोपाल—–1059
आगरा—–1066
रांची—–1111
(Source : IOCL)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top