All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Investment Strategy: बड़ी रुकावट को पार कर आगे निकले ये 4 शेयर, शॉर्ट टर्म में आएगी जोरदार तेजी

Short Term Idea: हाल फिलहाल में कुछ शेयरों में अच्छा खासा ब्रेकआउट देखने को मिला है. इनमें 1 महीने में अच्छी तेजी का अनुमान है.

Short Term Stocks Idea: शेयर बाजार में अनिश्चितताएं कायम हैं. रेट हाइक साइकिल आगे भी जारी रहने का अनुमान है. आगे मंदी की आशंका, बढ़ रही महंगाई, रेट हाइक साइकिल, जियोपॉलिटिकल टेंशन और विदेशी निवेशकों की बिकवाली बाजार पर दबाव बढ़ाने वाले फैक्टर हैं. पिछले कुछ दिनों में यही ट्रेंड रहा है कि बाजार में रिकवरी आ भी रही है तो बिकवाली आ जा रही है. एक्सपर्ट भी निवेशकों को सतर्क रहकर स्टॉक स्पेसिफिक अप्रोच की सलाह दे रहे हैं. हालांकि इस बीच कुछ शेयरों में अच्छा खासा ब्रेकआउट देखने को मिला है. इनमें 1 महीने में अच्छी तेजी का अनुमान है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे कुछ शेयरों की लिस्ट दी है.

Bharti Airtel

CMP: 799.60 रु
Buy Range: 792-776 रु
Stop loss: 750 रु
Upside: 10%-12%

ये भी पढ़ें– काम की बात : डाउनलोड करना है ई-पैन कार्ड, बस इन आसान से स्टेप्स को करें फॉलो

वीकली टाइमफ्रेम पर शेयर ने रेक्‍टेंगुलर पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. शेयर में 780-640 की रेंज में कंसोलिडेशन देखा गया था. शेयर में यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अभी अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार ट्रेड कर रहा है. डेली टाइम फ्रेम पर शेयर हायर टॉप्‍स एंड बॉटम्‍स की सीरीज बना रहा है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर में जल्‍द ही 860-880 रुपये तक तेजी आ सकती है.

Aditya Birla Fashion and Retail

CMP: 349 रु
Buy Range: 345-338 रु
Stop loss: 315 रु
Upside: 11%–13%

वीकली चार्ट पर शेयर ने 320 रुपये के लेवल से हॉरिजोंटल ट्रेंडलाइन का ब्रेकआउट किया है. शेयर में यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अभी अपने 20, 50 और 100 डे SMA के पार है. डेली और वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्‍द ही 378 -385 रुपये का भाव दिखा सकता है.

Garden Reach Shipbuilders & Engineers

CMP: 352 रु
Buy Range: 350-343 रु
Stop loss: 320 रु
Upside: 10%–13%

वीकली टाइमफ्रेम पर शेयर ने राउंडेड बॉटम पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. शेयर में यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अभी अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार है. डेली और वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्‍द ही 380- 390 रुपये का भाव दिखा सकता है.

ये भी पढ़ें– Train में यात्रा के दौरान भूलकर भी ये नियम तोड़ा तो हो सकती है 6 महीने की जेल, सफर करने से पहले जान लें कानून

Gujarat Fluorochemicals

CMP: 3949 रु
Buy Range: 3900-3822 रु
Stop loss: 3680 रु

Upside: 10%-14%

वीकली टाइमफ्रेम पर शेयर ने सिमेट्रिकल ट्राएंगुलर पैटर्न का 300 रुपये के आस पास से ब्रेकआउट किया है. शेयर अभी 20,50,100 और 200 डे SMA के पार बना हुआ है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI अभी बुलिश मोड में दिख रहा है. शेयर में 4250-4400 के लेवल तक तेजी आ सकती है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top