All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Indian Railways: रेलवे की करोड़ों यात्रियों को सौगात, ब‍िना टिकट करें ट्रेन में सफर; TTE भी नहीं रोकेगा!

Platform Ticket: कई बार ऐसा देखा गया है क‍ि यात्री को कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता तो ऐसे में रेलवे की तरफ से भारी पेनाल्टी लगाई जाती है. इस पेनाल्‍टी का पेमेंट आप कार्ड के माध्‍यम से कर सकते हैं.

Indian Railways Update: भारतीय रेलवे की तरफ से यात्र‍ियों के लिए समय-समय पर तमाम सुव‍िधाएं दी जाती हैं. अक्‍सर ट्रेन में सफर करने वाले यात्र‍ियों को इन सुव‍िधाओं और रेलवे से जुड़े न‍ियमों के बारे में जानकारी होनी चाह‍िए. कई बार इन न‍ियमों के बारे में पता नहीं होने पर आप परेशानी में पड़ सकते हैं. आज हम आपको रेलवे की ऐसी सुव‍िधा के बारे में बताएंगे, ज‍िसके तहत आप बिना टिकट भी ट्रेन में चढ़ सकते हैं. इतना ही नहीं टीटीई भी आपको ट्रेन में चढ़ने से नहीं रोकेगा.

कार्ड के माध्‍यम से कर सकते हैं पेमेंट
रेलवे के न‍ियमानुसार आपके पास यद‍ि प्‍लेटफॉर्म ट‍िकट है और यात्रा ट‍िकट नहीं है तो आप ट्रेन में किराये या जुर्माने का भुगतान डेबिट कार्ड से कर सकते हैं. यानी आपके पास यद‍ि ट्रेन का टिकट नहीं है तो आप ट्रेन में चढ़ने के बाद कार्ड से पेमेंट करके भी ट‍िकट बनवा सकते हैं. कई बार ऐसा देखा गया है क‍ि यात्री को कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता तो ऐसे में रेलवे की तरफ से भारी पेनाल्टी लगाई जाती है. इस पेनाल्‍टी का पेमेंट आप कार्ड के माध्‍यम से कर सकते हैं.

4G से कनेक्‍ट हो रहीं पीओएस मशीनें

रेलवे इलेक्ट्रॉनिक ड‍िवाइस को बेहतर ढंग से काम करने के ल‍िए 4G से जोड़ रहा है. रेलवे बोर्ड की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार अधिकारियों के पास प्‍वाइंट ऑफ सेलिंग (POS) मशीनों में फ‍िलहाल 2G सिम लगे हैं, इस कारण दूर-दराज के इलाकों में नेटवर्क का इश्‍यू रहता है. लेकिन 4G से कनेक्‍ट होने के बाद परेशान नहीं होगी. इसके बाद आप आसानी से सफर के दौरान पेमेंट कर सकेंगे.

टीटीई के पास जाकर बनवा लें ट‍िकट
आपके पास यद‍ि रिजर्वेशन नहीं है तो न‍ियमानुसार आप ट्रेन में चढ़ने के ल‍िए सिर्फ प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) ले सकते हैं. इसके बाद आपके पास यह प्रूफ हो जाता है क‍ि आप क‍िस स्‍टेशन से यात्रा कर रहे हैं. अब आप टीटीई के पास जाकर टिकट बनवा सकते हैं. लेक‍िन इसके ल‍िए यह जरूरी है क‍ि आप प्लेटफॉर्म टिकट लेने के बाद ट्रेन में चढ़ने पर तुरंत TTE से संपर्क करना करें. इसके बाद वह आपके डेस्‍ट‍िनेशन की ट‍िकट बना देगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top