All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

सुकन्या समृद्धि योजना के ये फायदे जान लेंगे तो आप भी कहेंगे बेस्ट स्कीम? तीन गुना मिलता है रिटर्न

sukanya

Sukanya Samriddhi Yojana: आमतौर पर हम रिटायरमेंट प्लानिंग, भविष्य की प्लानिंग सब कुछ करते हैं। लेकिन, बच्चों की फाइनेंशियल प्लानिंग के समय चूक हो जाती है। लिहाजा आपकी प्लानिंग में बच्चों के भविष्य की प्लानिंग भी शामिल होनी

ये भी पढ़ें –PAN Update: शादी के बाद पैन कार्ड में बदलवाना चाहते हैं सरनेम, ये है आसान प्रोसेस

चाहिए। खासतौर से बेटियों के मामले में ये और ज्यादा जरूरी हो जाता है। उनकी उच्च शिक्षा हो या फिर शादी का खर्च। अगर समय से प्लानिंग होगी तो कभी भी चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए बेहतर ऑप्शन है सुकन्या समृद्धि योजना।

ये भी पढ़ें – Diwali से ठीक पहले Indigo का बड़ा ऐलान, इन 4 शहरों के लिए 8 नई फ्लाइट्स होंगी शुरू, देखें पूरा शेड्यूल

यह स्कीम लंबी अवधि के निवेश को बढ़ावा देती है। बेटियों के नाम पर चल रही इस योजना में आपके पैसे 3 गुना बढ़ने की गारंटी है। SSY में PPF, एफडी, एनएससी, आरडी, मंथली इनकम स्कीम या टाइम डिपॉजिट के मुकाबले बेहतर ब्याज मिलता है। स्माल सेविंग्स स्कीम में यह सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली स्कीम है। सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दर 7.6 फीसदी सालाना

ये भी पढ़ें –त्योहार में नहीं बढ़ेंगी दाल और प्याज की कीमत, टमाटर हो सकता है और महंगा

है। खास बात यह है कि योजना की मेच्योरिटी तो 21 साल है, लेकिन इसमें पैरेंट्स को 14 साल ही निवेश करना होता है। बाकी बचे साल के लिए ब्याज जुड़ता रहता है। इस योजना में आपकी ओर से जितना निवेश होगा। मेच्योरिटी पर रिटर्न 3 गुना मिलेगा। मौजूदा ब्याज दरों पर इस स्कीम के जरिए ज्यादा से ज्यादा 64 लाख रुपये तक की रकम जुटाई जा सकती है। ब्याज की समीक्षा तिमाही आधार पर होती है। मतलब हर तीन महीने में इसकी समीक्षा की जाती है कि ब्याज को स्थिर रखना है या बदलना है। इनकम टैक्‍स (Income tax) एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट भी मिलती है। डिपॉजिट, ब्‍याज और मैच्‍योरिटी राशि तीनों टैक्‍स फ्री होती हैं। Dhanteras और Diwali पर गोल्ड ज्वेलरी खरीदने वाले हैं? जानिए एक्सपर्ट्स क्या दे रहे हैं टिप्स अकाउंट को कर सकते हैं ट्रांसफर सुकन्या समृद्धि योजना के अकाउंट को खुलवाने के बाद भारत में कहीं भी

ये भी पढ़ें – सोने की कीमत में जोरदार गिरावट, इस साल के रिकॉर्ड हाई से ₹5000 मिल रहा सस्ता

ट्रांसफर कर सकते हैं। अगर अभिभावक अपने निवास बदलने का सबूत देते हैं तो फ्री में उनका अकाउंट ट्रांसफर कर दिया जाएगा। अगर इस तरह का कोई सबूत नहीं दिखाया गया तो अकाउंट ट्रांसफर के लिए पोस्ट ऑफिस या बैंक को 100 रुपये फीस चुकाना पड़ेगा जहां खाता खोला गया है। कब निकाल सकते हैं पैसे यह स्कीम तब मैच्योर होगी, जब बेटी 21 साल की हो

ये भी पढ़ें –Petrol Diesel Prices : गाजियाबाद में महंगा तो पटना में सस्‍ता हुआ पेट्रोल-डीजल, चेक करें अपने शहर का रेट

जाएगी। इसमें जमा कराए गए पैसे को बिटिया के 18 साल की होने तक निकलवाया नहीं जा सकता। 18 साल के बाद भी इस स्कीम से कुल राशि का 50 फीसदी हिस्‍सा ही निकाला जा सकता है। बेटी के 21 साल के होने पर पूरा पैसा मिल जाएगा। पैसा एकमुश्त या फिर किश्तों (instalments) में मिल सकता है। एक साल में एक ही बार पैसा मिलेगा। अधिकतम पांच साल तक किश्त में पैसे ले सकते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top