All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

LIC के निवेशकों के लिए खुशखबरी! डिविडेंड और बोनस शेयर बांटने की तैयारी में कंपनी, जानिए पूरा प्लान?

LIC Share: एलआईसी अपने निवेशकों को डिविडेंड या बोनस शेयर देने की घोषणा कर सकती है. सूत्रों के अनुसार, इसके लिए निर्धारित फंड में पॉलिसीधारकों के फंड से लगभग 22 अरब डॉलर स्थानांतरित करने की योजना बनाई जा रही है.

नई दिल्ली. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अपने शेयर होल्डर्स को डिविडेंड या बोनस शेयर जारी करने की योजना बना रहा है. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि एलआईसी अपने निवेशकों को डिविडेंड या बोनस शेयर देने की घोषणा कर सकती है. इसके लिए निर्धारित फंड में पॉलिसीधारकों के फंड से लगभग 22 अरब डॉलर स्थानांतरित करने की योजना बनाई जा रही है.

ये भी पढ़ेंPNB-यूनियन-इंडियन बैंक ग्राहकों की बल्‍ले-बल्‍ले, RBI गवर्नर ने कर द‍िया बड़ा ऐलान

दरअसल एलआईसी अपने शेयर की कीमतों में सुधार के लिए यह कदम उठाने पर विचार कर रही है. ताकि शेयर में निवेशकों का भरोसा कायम रहे. LIC का शेयर इस साल मई में शेयर बाजार में लिस्टेड हुआ था. लिस्टिंग के बाद से अब तक शेयर में 35% से अधिक की गिरावट आई है, जिससे निवेशकों 2.23 अरब रुपये का नुकसान हुआ है.

फिलहाल आधिकारिक ऐलान नहीं

इस मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी के अनुसार, एलआईसी निर्धारित फंड में पॉलिसीधारकों के फंड से लगभग 22 अरब डॉलर ट्रांसफर करने की योजना बना रही है. यह नॉन-पार्टिसिपेट वाले कुल फंड का छठवां हिस्सा हो सकता है.

इस प्रोसेस के पूरा होने के बाद भारतीय जीवन बीमा निगम की कुल संपत्ति लगभग 105 अरब रुपये के मौजूदा मूल्य से लगभग 18 गुना बढ़ जाएगी. हालांकि, एलआईसी और वित्त मंत्रालय ने अभी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है. इस बारे में न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के ई-मेल का जवाब नहीं दिया गया है.

ये भी पढ़ें Bank Holidays: SBI-HDFC-ICICI बैंक वालों के ल‍िए जरूरी खबर, अभी से कर लें प्‍लान‍िंग; निपटा लें काम

17 मई को हुई थी LIC के शेयर की लिस्टिंग

भारतीय जीवन बीमा निगम इस साल 17 मई को शेयर बाजार में लिस्टेड हुई थी. लिस्टिंग के बाद से स्टॉक में लगातार गिरावट हावी रही. एलआईसी का शेयर आईपीओ के इश्यू प्राइस 949 रुपये के स्तर तक भी नहीं जा सका है. शुक्रवार को स्टॉक 592.50 रुपये पर बंद हुआ.

एलआईसी के शेयर में 35% से ज्यादा की गिरावट देखी जा चुकी है. एलआईसी का आईपीओ देश का अब तक का सबसे बड़ा इश्यू था. इस कंपनी ने सरकार ने अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर करीब 21,000 करोड़ रुपये जुटाए थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top