All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

BOI खाताधारकों के लिए खुशखबरी! बैंक FD पर दे रहा 7.75% तक ब्याज, फटाफट उठाएं लाभ

bank of india

अगर आपका अकाउंट बैंक ऑफ इंडिया (BOI) में है तो ये खबर आपके बेहद काम की है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) ने 2 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा (Fixed Deposit) पर ब्याज दरों (Interest Rate) में बढ़ोतरी की है.

नई दिल्ली. अगर आपका अकाउंट बैंक ऑफ इंडिया (BOI) में है तो ये खबर आपके बेहद काम की है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) ने 2 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा (Fixed Deposit) पर ब्याज दरों (Interest Rate) में बढ़ोतरी की है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 01.11.2022 से प्रभावी हैं. बदलाव के बाद, बैंक अब 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की परिपक्वता वाली जमाओं पर 2.85% से 5.75% तक की ब्याज दर प्रदान कर रहा है.

ये भी पढ़ें– डिजिटल रुपये से एक ही दिन में हुआ ₹275 करोड़ का लेनदेन, अब क्या है आरबीआई का आगे का प्लान

बता दें कि पिछले कुछ सालों में एफडी की ब्‍याज दरों में काफी गिरावट आई थी. लेकिन, अब दोबारा ब्‍याज दरें बढ़ना शुरू हुई हैं. आईए आपको बताते हैं बैंक ने ब्याज दरों में कितना बदलाव किया है.

इस FD पर मिलेगा 7.75% तक ब्याज
बैंक ने आज “स्टार सुपर ट्रिपल सेवन फिक्स्ड डिपॉजिट” स्कीम की घोषणा की. इस स्कीम के तहत 7.75% तक ब्याज दिया जा रहा है. बैंक 777 दिनों मैच्योर होने वाली FD पर आम जनता को 7.25% की ब्याज दर और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% की ब्याज दर का भुगतान कर रहा है.

जानिए क्या हैं नई ब्याज दरें
7 दिनों से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा पर, बैंक अब 2.85% की ब्याज दर की पेशकश करेगा. 46 दिनों से 179 दिनों में परिपक्व होने FD पर 3.85% की ब्याज दर की पेशकश करेगा. 180 दिनों से 1 वर्ष से कम अवधि में परिपक्व होने वाली जमाराशियों पर 4.60% की ब्याज दर और 1 वर्ष से 2 वर्ष से कम (555 दिनों को छोड़कर) में परिपक्व होने वाली एफडी पर 5.75% की ब्याज दर का भुगतान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें– RBI Governor On Inflation: लगातार बढ़ती महंगाई पर RBI गवर्नर का बड़ा बयान, बताया-पहले क्‍यों नहीं बढ़ाया रेपो रेट

बैंक ऑफ इंडिया 555 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर 6.30% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है और बैंक 2 साल से 3 साल (777 दिनों को छोड़कर) के लिए 5.75% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. 777 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर, BOI अब 7.25% की ब्याज दर का भुगतान करेगा और 3 साल से 5 साल में मैच्योर होने वालों पर, BOI अब 6.25% की ब्याज दर का भुगतान करेगा. 5 साल से 10 साल में मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर अब 5.75 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा.

वरिष्ठ नागरिकों को होगा इतना फायदा
बीओआई ने अपनी वेबसाइट पर उल्लेख किया है कि “वरिष्ठ नागरिकों को उनके खुदरा टीडी (2 करोड़ रुपये से कम) पर 3 साल और उससे अधिक के सभी कार्यकालों के लिए मौजूदा 50 बीपीएस के अलावा 25 बीपीएस अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान किया जाएगा. वरिष्ठ नागरिकों/स्टाफ/पूर्व स्टाफ वरिष्ठ नागरिकों के लिए लागू अतिरिक्त दर का लाभ उठाने के लिए जमा की अवधि 6 महीने और उससे अधिक होनी चाहिए.

बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर उल्लेख किया है कि वरिष्ठ नागरिक / वरिष्ठ नागरिक कर्मचारी / पूर्व कर्मचारी पहले खाता धारक होने चाहिए और जमा करने के समय उनकी आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top