All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

5 लाख तक के कैशलेस इलाज की सुविधा देगी ये सरकारी स्‍कीम, जानिए किसको मिल सकता है फायदा

covid

पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना  के तहत यूपी सरकार के कर्मचारी, पेंशनर्स और उनके आश्रित 5 लाख तक के कैशलेस इलाज की सुविधा का लाभ ले सकते हैं.  

अगर आप उत्‍तर प्रदेश राज्‍य सरकार के कर्मचारी हैं या रह चुके हैं, तो आप यूपी सरकार की ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना’ (Pandit Deendayal Upadhyay Rajya Karmchari Cashless Chikitsa Yojna) के तहत कैशलेस इलाज की सुविधा का लाभ ले सकते हैं.  इस स्‍कीम के जरिए यूपी सरकार 22 लाख कर्मचारियों और पेंशन भोगियों सहित कुल 75 लाख से अधिक लोगों को कैशलेस चिकित्सा की सुविधा उपलब्‍ध करवा रही है. यूपी राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों, सेवानिवृत्त राज्य सरकार के कर्मचारियों और उनके आश्रित इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं.

ये भी पढ़ेंअगर आपको भी बैंक में है काम तो, जानें से पहले चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट- रहेंगे फायदे में

पे ग्रेड के हिसाब से कार्ड

इस स्‍कीम का फायदा उठाने के लिए सभी कर्मचारियों व पेंशनभोगियों को ऑनलाइन स्‍टेट हेल्‍थ कार्ड बनवाना होगा. ये कार्ड उनके पे ग्रेड के हिसाब से बनाया जाएगा. कार्ड के हिसाब से ही ये तय होता है कि कर्मचारी को इलाज जनरल, प्राइवेट या सेमी प्राइवेट वार्ड में से कहां दिया जाएगा. इसमें 1- 5 लेवल के कार्ड धारकों को जनरल, 6- 9 लेवल लाभार्थियों को सेमी प्राइवेट और  10 से 16 लेवल तक के लाभार्थियों को निजी कमरों की सुविधा दी जाती है.

जानिए विशेषताएं

ये भी पढ़ेंPost Office Savings Account का स्टेटमेंट अब ऑनलाइन भी कर सकेंगे चेक, ये है स्टेप

  • सरकार की ये योजना सभी मध्यमवर्गीय और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को सहायता प्रदान करने के लिए है. इसमें यूपी राज्य सरकार के कर्मचारियों, सेवानिवृत्त राज्य सरकार के कर्मचारियों और उनके आश्रितों को कैशलेस इलाज की सुविधा का लाभ मिलता है.
  • इस स्‍कीम के तहत सरकारी चिकित्सा संस्थानों, मेडिकल कॉलेजों और सरकारी चिकित्सालयों में पूरी तरह मुफ्त इलाज और अधिकृत निजी अस्पतालों में 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा ली जा सकती है.
  • इन लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत अधिकृत चिकित्सालयों में पांच लाख रुपए तक की कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी.
  • केंद्र की आयुष्मान योजना में मरीजों के लिए सिर्फ जनरल वार्ड का ही प्रावधान है, लेकिन योगी सरकार की इस स्‍कीम में जनरल, सेमी प्राइवेट और प्राइवेट वार्ड की व्‍यवस्‍था है. किसको कौन से वार्ड में इलाज मिलेगा, ये उनके स्‍टेट हेल्‍थ कार्ड के आधार पर निधारित किया जाएगा.
  • इस योजना के तहत कैशलेश सुविधा का लाभ लेने के लिए आप https://sects.up.gov.in/index.aspx पर जाकर हेल्‍थ कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. 
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top