All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

Shahrukh Khan: शाहरुख खान से एयरपोर्ट पर हुई एक घंटे तक पूछताछ, जानिए क्या है पूरा मामला

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान से शुक्रवार देर रात मुंबई एयरपोर्ट पर तकरीबन एक घंटे तक पूछताछ की गई। इस खबर के सामने आने के बाद से ही अभिनेता के फैंस चिंता में पड़ गए हैं। उनके मन में कई सवाल उठ रहे हैं। आखिर अभिनेता के साथ कस्टम विभाग ने ऐसा व्यवहार क्यों किया? अभिनेता ने ऐसा क्या किया था जिसकी वजह से उनपर इस तरह सवाल दागे गए? हम इस आर्टिकल में आपको इन्हीं सवालों के जवाब देने जा रहे हैं। आइए जानते क्या था पूरा मामला… 

कहां से आ रहे थे अभिनेता?

शाहरुख खान, शुक्रवार यानी 11 नवंबर को संयुक्त अरब अमीरात से मुंबई लौट रहे थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दुबई में आयोजित शारजाह बुक फेयर कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अभिनेता अपने प्राइवेट चार्टर प्लेन से मुंबई पहुंचे। एयरपोर्ट के टी3 टर्मिनल पर रात करीब साढ़े 12 बजे जांच के दौरान अभिनेता के सामानों में करीब 18 लाख रुपये की कीमती घड़ियां पाई गईं। कस्टम विभाग ने जब इन घड़ियों के बारे में पूछताछ की तब पता चला की अभिनेता ने इन घड़ियों को भारत लाने के लिए कोई कस्टम ड्यूटी नहीं चुकाई है।    

इसके बाद क्या हुआ…

इसके बाद शाहरुख खान और उनकी पूरी टीम को एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की और तकरीबन एक घंटे बाद उन्हें और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी को जाने दिया। हालांकि, कस्टम विभाग ने अभिनेता के बॉडीगार्ड रवि और कुछ अन्य सदस्यों को आगे की प्रक्रिया पूरी करने के लिए एयरपोर्ट पर ही रोक लिया। घड़ियों की कीमत का आंकलन करने के बाद शाहरुख के बॉडीगार्ड रवि ने अभिनेता के क्रेडिट कार्ड के जरिए 6 लाख 83 हजार रुपये की कस्टम ड्यूटी अदा की, जिसके बाद उनकी पूरी टीम को जाने दिया गया।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top