All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Business Ideas for Women : 6 बिजनस आइडियाज जिनसे महिलाएं कर सकती हैं बंपर कमाई, नहीं लगाना होगा ज्यादा पैसा

इस आधुनिक समय में वर्किंग वुमंस (working women) की तादात लगातार बढ़ती जा रही हैं। आज हर इंडस्ट्री में महिलाओं की भरमार है। महिला उद्यमियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। वहीं, कई ऐसे छोटे-छोटे बिजनसेज भी हैं, जहां महिलाओं की संख्या पुरुषों से भी अधिक है। अगर परिवार में पति-पत्नी दोनों कमाते हैं, तो उस परिवार की वित्तीय स्थिति अपने-आप बेहतर हो जाती है। ऐसे परिवार वित्तीय संकट से हमेशा दूर रहते हैं। आप जिस फील्ड में एक्सपर्ट हैं, उसी से जुड़ा काम शुरू कर सकते हैं। कई ऐसे काम हैं, जो महिलाएं कम पूंजी और कम मेहनत के साथ शुरू कर सकती हैं। आइए ऐसे ही कुछ बिजनसेज के बारे में जानते हैं।

ये भी पढ़ें-Income Tax Return: ITR फाइल करने वालों को सरकार ने पहली बार दी यह सुव‍िधा, सुनकर खुशी से उछल पड़ेंगे आप

हेल्थकेयर/फिटनेस प्रोफेशनल्स

दुनियाभर में लोग हेल्दी लाइफस्टाइल चाहते हैं। रोजमर्रा की एक्सरसाइज के लिए लोग योग, एयरोबिक्स और डांस जैसी कई तरह की एक्टिविटीज करते हैं। महिलाएं फिटनेस फैसिलिटीज और एक प्रोफेशनल ट्रेनर के रूप में काम कर सकती हैं। आप जुंबा इंस्ट्रक्टर (Zumba instructors) बन सकती हैं। जुंबा काफी लोकप्रिय डांस है। लोग फिट रहने के लिए जुंबा डांस करते हैं। अगर आपकी डांस में दिलचस्पी है, तो आप जुंबा डांस क्लास शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा आप योगा और मेडिटेशन सेंटर (Yoga and Meditation Centres) भी खोल सकती हैं। आप यहां नियमित रूप से योगा और मेडिटेशन क्लासेज ले सकती हैं।

ये भी पढ़ें–हर महीने आपके बैंक अकाउंट में आएंगे पैसे, ऐसे करें इन्वेस्टमेंट

फूड इंडस्ट्री से जुड़े बिजनस

बड़ी संख्या में लोग आजकल बाहर खाने जाते हैं। यंग लोगों में यह आम है। ऐसे में रेस्टोरेंट्स (Restaurants) और कैफे (Cafes) काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। आप भी कैफे, रेस्टोरेंट या कैटरिंग का बिजनस (Catering Business) शुरू कर सकती हैं। इस समय कॉलेज जाने वाले बच्चों के बीच कैफे काफी लोकप्रिय है। युवा लोग भी अच्छे कैफे में जाना पसंद करते हैं। वहीं, अगर आप रेस्टोरेंट खोलना चाहते हैं, तो आपके पास कुछ फंडिंग और एक अच्छी मैनेजमेंट टीम होनी चाहिए। वहीं, अगर आपको कुकिंग पंसद है, तो आप कैटरिंग का बिजनस भी शुरू कर सकती हैं।

ब्यूटी केयर सेंटर्स

अगर आपकी मेकअप या स्किन केयर में दिलचस्पी है, तो आप इसको बिजनस में भी बदल सकती हैं। आप इसके लिए दूसरों को ट्रेनिंग भी दे सकती हैं या खुद भी काम शुरू कर सकती हैं। मेकअप आर्टिस्ट काफी डिमांड में रहते हैं। आप नेल आर्ट पार्लर्स (Nail Art Parlours) खोल सकती हैं। नेल आर्ट इन दिनों काफी चलन में है। इसके अलावा ब्राइडल मेकअप पार्लर्स में भी अच्छा पैसा है। लेकिन इसमें हर कोई परफेक्ट नहीं होता। अगर आपको अपनी मेकअप स्किल पर अच्छा भरोसा है, तो आप इसे शुरू कर सकती हैं। वहीं, स्पा और सैलून भी एक बढ़िया बिजनस ऑप्शन है।

ये भी पढ़ें– SBI ATM Rule: SBI ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, ATM से कैश ट्रांजेक्शन के नियम में फिर बदलाव, जान लीजिए वरना अटक जाएंगे पैसे

आईटी और सॉफ्टेवेयर प्रोफेशनल्स

इस समय वेब और ऐप डेवलपर्स की भारी डिमांड है। अगर आप एक डेवलपर हैं, तो अपने साथ 5-8 और डेवलपर्स को जोड़ कर अपनी खुद की एक वेब डेवलपमेंट एजेंसी खोल सकती हैं। आप छोट क्लाइंट्स के लिए काम करके अच्छा पैसा कमा सकती हैं। इसके अलावा आप ग्राफिक डिजाइनर का काम भी कर सकती हैं।

95528260

फ्रीलांसर्स

ये भी पढ़ें– EPFO: अब तेजी से निपटेंगे आपके प्रॉविडेंट फंड से जुड़े विवाद, ईपीएफओ कर रहा 35 युवा लीगल एक्‍सपर्ट्स की नियुक्ति

अगर आपकी भाषा पर अच्छी पकड़ है और लिखना पसंद करते हैं, तो आप फ्रीलांसिंग से आसानी से पैसा बना सकती हैं। आप दुनियाभर से क्लाइंट पा सकती हैं और घर बैठे काम कर सकती हैं। आप ब्लॉगर बन सकती हैं। क्रिएटिव राइटिंग कर सकती हैं या टेक्निकल राइटिंग कर सकती हैं।

वुमन पर्सनल केयर

महिलाओं के पर्सनल केयर में भी बिजनस के अच्छे अवसर हैं। मेंस्ट्रूअल हाइजीन सेक्टर में आप मेंस्ट्रूअल कप जैसे मेंस्ट्रूअल प्रोडक्ट्स, सेनेटरी पैड आदि से जुड़े बिजनस भी शुरू कर सकती हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top