All for Joomla All for Webmasters
खेल

Dinesh Karthik ने ले लिया संन्यास! इंस्टाग्राम पर खास वीडियो शेयर कर लिखा- थैंक्यू दोस्तो…

सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज Dinesh Karthik ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टी20 वर्ल्ड कप की यादों से जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए साथी खिलाड़ियों, कोचों और फैन्स को थैंक्यू कहा है.

भारतीय टीम के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के एक नए वीडियो ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है. यूं तो कार्तिक का यह वीडियो हाल ही में खत्म हुए टी20 वर्ल्ड कप की यादों पर है. लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने इस वीडियो को पेश किया है, उससे कयास लगाए जाने लगे हैं कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने इंटरनेशनल करियर से संन्यास ले लिया है.

इस खिलाड़ी ने इस टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के अपने शानदार अनुभव का जिक्र किया. इसके साथ ही टीम के सेमीफाइनल में हारकर बाहर होने पर दुख भी जताया.

ये भी पढ़ें – गुरुवार के उपाय: दरिद्रता दूर करेंगे गुरुवार के दिन अपनाएं गए ये विशेष उपाय, होगी धन-सम्पत्ति में वृद्धि

डीके ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया, उसकी शुरुआत टीम के ड्रेसिंग रूम से स्टेडियम को निहारने से शुरू होती है और फिर कार्तिक विकेटकीपिंग ग्लब्स पहने हाथ में हेल्मेट लिए मैदान पर दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद उनकी बल्लेबाजी की झलकियां आती हैं और फिर मैच के बाद खाली समय में वह साथी खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया में घूमते दिख रहे हैं.

इसके साथ ही कार्तिक यहां अपने परिवार के साथ पहुंचे हुए थे और उनके जुड़वा बेटों की भी झलकियां इस यात्रा का हिस्सा हैं.

इस खूबसूरत वीडियो के साथ कार्तिक ने एक प्यारा सा संदेश भी अपने फैन्स के लिए लिखा है. उस संदेश का अर्थ फैन्स यही निकाल रहे हैं कि उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का संभवत: ऐलान कर दिया है.

ये भी पढ़ें – GST : ऑनलाइन गेम पर कितना लगेगा जीएसटी, मंत्री समूह ने तय कर ली दर अब जीएसटी परिषद करेगा फैसला

कार्तिक ने लिखा, ‘भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए कड़ी मेहनत की थी और ऐसा कर पाने के लिए गर्व महसूस करता हूं… हम अपने आखिरी लक्ष्य तक पहुंचने से चूक गए, लेकिन इसने मेरे जीवन में कई यादगार पल दिए हैं, जो हमेशा मुझे खुशियां देंगे.’

37 वर्षीय कार्तिक ने आगे लिखा, ‘मेरे सभी साथी खिलाड़ियों, कोचों, दोस्तो और सबसे महत्वपूर्ण उन फैन्स का शुक्रिया, जिन्होंने कभी न खत्म होने वाला समर्थन मुझे दिया.’ बता दें दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए साल 2004 में डेब्यू किया था. इसके बाद वह 18 सालों तक भारतीय टीम का हिस्सा रहे, जिसमें वह टीम से लगातार अंदर-बाहर होते रहे.

कार्तिक ने भारत के लिए 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने एक शतक भी अपने नाम किया है, जबकि टी20 इंटरनेशनल में भी एक हाफ सेंचुरी उनके नाम है, जो उन्होंने हाल ही में जड़ी थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top