All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Stock Market : बाजार में लगातार तीसरे दिन भी बढ़त के आसार, कहां दांव लगाकर निवेशक कमा सकते हैं मुनाफा?

Stock Market

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़त बनाने के मूड में दिख रहा है. एक्‍सपर्ट का कहना है कि ग्‍लोबल मार्केट में आ रही तेजी का असर घरेलू निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी दिखेगा और वे आज भी शुरुआत से ही खरीदारी पर जोर देंगे. बाजार में तेजी जारी रही तो सेंसेक्‍स जल्‍द 62 हजार के आंकड़े को पार कर जाएगा.

नई दिल्‍ली. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) गुरुवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़त बना सकता है. ग्‍लोबल मार्केट में जारी तेजी आज घरेलू निवेशकों को खरीदारी के लिए उत्‍साहित करेगी और उनका पॉजिटिव सेंटिमेंट बना रह सकता है. इस सप्‍ताह पहले कारोबारी सत्र को छोड़ दिया तो बाकी दोनों ही दिन बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार का समापन किया है.

पिछले सत्र में भी सेंसेक्‍स 92 अंकों की तेजी के साथ 61,511 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 23 अंक चढ़कर 18,267 पर कारोबार खत्‍म किया था. बुधवार को शुरुआती कारोबार में तो सेंसेक्‍स करीब 450 अंक चढ़ा था. एक्‍सपर्ट का कहना है कि ग्‍लोबल मार्केट में जारी तेजी से घरेलू निवेशकों का सेंटिमेंट भी पॉजिटिव बना हुआ है और वे लगातार खरीदारी पर जोर दे रहे हैं. बाजार में आगे भी यह ट्रेंड जारी रहने का अनुमान है और जल्‍द सेंसेक्‍स 62 हजार के आंकड़े को भी पार कर जाएगा.

ये भी पढ़ें –Dharmaj Crop Guard IPO : धर्मज क्राप गार्ड के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन खुलने से पहले बढ़ा जीएमपी

अमेरिका और यूरोप में दिखा उछाल
अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्‍याज दरों में मामूली बढ़ोतरी का संकेत दिया है, जिसके बाद से ही निवेशक उत्‍साहित नजर आ रहे और अमेरिका के शेयर बाजार में लगातार तेजी दिख रही है. पिछले सत्र में भी S&P 500 0.59 फीसदी की तेजी पर बंद हुआ तो DOW JONES ने 0.28 फीसदी की बढ़त बनाई, जबकि NASDAQ 0.99 फीसदी के उछाल पर बंद हुआ था.

अमेरिका की तर्ज पर यूरोपीय बाजार भी पिछले कारोबारी सत्र में हरे निशान पर बंद हुए थे. यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में शामिल जर्मनी का स्‍टॉक एक्‍सचेंज पिछले सत्र में 0.04 फीसदी चढ़कर बंद हुआ तो फ्रांस का शेयर बाजार 0.32 फीसदी की बढ़त बनाने में कामयाब रहा. इसी तरह, लंदन स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर भी 0.17 फीसदी का उछाल दिखा.

ये भी पढ़ें – Air India: एयर इंडिया शुरू करेगी कई नॉन-स्टॉप फ्लाइट, इंटरनेशनल उड़ानों का किया विस्तार

एशियाई बाजारों में तेजी
एशिया के ज्‍यादातर शेयर बाजार गुरुवार सुबह बढ़त बनाकर खुले और हरे निशान पर ट्रेडिंग कर रहे हैं. सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज 0.47 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहा तो जापान का निक्‍केई 1.31 फीसदी की बढ़त बनाने में कामयाब रहा है. ताइवान का शेयर बाजार भी आज 0.92 फीसदी के उछाल पर है तो हांगकांग के शेयर बाजार में 0.50 फीसदी की तेजी दिख रही है. दक्षिण कोरिया का कॉस्‍पी बाजार 0.58 फीसदी के उछाल पर कारोबार कर रहा है.

ये भी पढ़ें – GST : ऑनलाइन गेम पर कितना लगेगा जीएसटी, मंत्री समूह ने तय कर ली दर अब जीएसटी परिषद करेगा फैसला

आज इन शेयरों पर निगाह
शेयर बाजार में कुछ ऐसे खास स्‍टॉक भी होते हैं, जिन पर निवेशकों की निगाह रहती है. ऐसे स्‍टॉक को हाई डिलवरी पर्सेंटेज वाले स्‍टॉक कहा जाता है. आज के कारोबार में इस श्रेणी के स्‍टॉ में Marico, Dabur India, Nestle India, Colgate Palmolive और ICICI Bank जैसी कंपनियां शामिल हैं. इन शेयरों पर दांव लगाकर निवेशक तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं.

विदेशी निवेशकों की निकासी जारी
विदेशी निवेशकों ने इस सप्‍ताह भारतीय पूंजी बाजार से लगातार धन निकासी की है, जिससे बाजार पर दबाव बना रहा है. पिछले कारोबारी सत्र में भी विदेशी संस्‍थागत निवेशकों ने बाजार से 789.86 करोड़ रुपये के शेयर बेचकर पैसे निकाल लिए. हालांकि, इसी दौरान घरेलू संस्‍थागत निवेशकों ने 413.75 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद भी की

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top