All for Joomla All for Webmasters
खेल

42 छक्के…523 रन…पंजाब ने तोड़े टी20 इतिहास के कई बड़े रिकॉर्ड, IPL में बना विश्व रिकॉर्ड, KKR की शर्मनाक हार

पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्ड के बीच खेले गए मैच में रिकॉर्ड की बौछार हो गई. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 6 विकेट पर 261 रन का स्कोर बनाया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए जॉनी बेयरस्टो की सेंचुरी के बाद शशांक सिंह के आतिशी अर्धशतक की बदौलत पंजाब ने महज 2 विकेट गंवाकर 18.4 ओवर में ही इसे हासिल कर लिया.

ये भी पढ़ें– IPL 2024: 43 गेंद… 51 रन और 118 का स्ट्राइक रेट, विराट की धीमी बैटिंग पर सवाल; सिर पर खड़ा टी20 वर्ल्ड कप

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में शुक्रवार 26 अप्रैल का दिन हमेशा के लिए दर्ज हो गया है. पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्ड के बीच खेले गए मैच में रिकॉर्ड की बौछार हो गई. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 6 विकेट पर 261 रन का स्कोर बनाया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए जॉनी बेयरस्टो की सेंचुरी के बाद शशांक सिंह के आतिशी अर्धशतक की बदौलत पंजाब ने महज 2 विकेट गंवाकर 18.4 ओवर में ही इसे हासिल कर लिया.

ये भी पढ़ें– ऋषभ पंत की तारीफ में आए DC कोच, कहा- कैंप का पहला दिन याद है जब…

पंजाब किंग्स के कप्तान सैम कुरेन ने टॉस जीतने के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. सुनील नरेन और फिल साल्ट की तूफानी ओपनिंग की बदौलत टीम ने 261 रन का स्कोर खड़ा किया. विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रभसिमरन सिंह और जॉनी बेयरस्टो ने टीम को महज 6 ओवर में 93 रन तक पहुंचा दिया.

पहला झटका प्रभसिमरन के रूप में लगा लेकिन बेयरस्टो ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी जमा दी. इसके बाद मैदान पर कदम रखा शशांक सिंह ने और उन्होंने महज 28 बॉल पर 8 छक्के और 2 छक्का जमाते हुए नाबाद 68 रन बनाकर मैच 18.4 ओवर में ही खत्म कर दिया.

ये भी पढ़ें– 8 पारी… 311 रन.. अजीत भाई प्लीज इसे सेलेक्ट करो, आईपीएल में धूम मचा रहे शिवम दुबे को टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में चुने जाने की उठी मांग

मैच के दौरान रिकॉर्ड की झड़ी
इस मैच के दौरान जो रिकॉर्ड बने वो हैरान कर देने वाले हैं. टी20 के इतिहास में यह सबसे बड़ा रन चेज है. मैच में 523 रन बने जो टी20 क्रिकेट के इतिहास में किसी भी मैच में बने सबसे ज्यादा रन हैं. सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड भी मैच के दौरान ध्वस्त हो गया. दोनों टीम के बैटर ने मिलकर कुल 42 छक्के मारे. पंजाब और कोलकाता के मुकाबले में कुल 37 चौके लगे जो अपने आप में रिकॉर्ड है. यह टी20 इतिहास में पहला मौका है जब 260 रन से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया और नतीजा लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के हक में गया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top