All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

GST Collection: नवंबर में 11 फीसदी बढ़ा जीएसटी कलेक्शन, खजाने में आए 1.45 लाख करोड़ रुपये

Gst

देश में जीएसटी राजस्व नवंबर महीने में सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर करीब 1.46 लाख करोड़ रुपये रहा. वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में यह जानकारी दी. मुख्य रूप से उपभोक्ता खर्च बढ़ने और बेहतर अनुपालन से जीएसटी राजस्व बढ़ा है.

नई दिल्ली. देश में जीएसटी राजस्व नवंबर महीने में सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर करीब 1.46 लाख करोड़ रुपये रहा. वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में यह जानकारी दी. मुख्य रूप से उपभोक्ता खर्च बढ़ने और बेहतर अनुपालन से जीएसटी राजस्व बढ़ा है. यह लगातार नौवां महीना है जब माल एवं सेवा कर (GST) राजस्व 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है.

ये भी पढ़ेंसाल के आखिर में है घूमने का प्लान! इन क्रेडिट कार्ड पर पा सकते हैं बेहतर एयर माइल्स, फ्री हवाई टिकट पाने का मौका

हालांकि नवंबर में जीएसटी संग्रह अगस्त के बाद से सबसे कम रहा है. इससे पहले, अक्टूबर में जीएसटी संग्रह त्याहरों में खर्च बढ़ने से 1.52 लाख करोड़ रुपये रहा जो दूसरा सर्वाधिक मासिक राजस्व है.

ग्रोस जीएसटी रेवेन्यू 1,45,867 करोड़ रुपये

वित्त मंत्रालय के बयान के अनुसार सकल जीएसटी राजस्व संग्रह नवंबर महीने में 1,45,867 करोड़ रुपये रहा. इसमें केंद्रीय जीएसटी 25,681 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 32,651 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 77,103 करोड़ रुपये (आयातित वस्तुओं पर प्राप्त 38,635 करोड़ रुपये समेत) और उपकर 10,433 करोड़ रुपये रहा. इसमें आयातित वस्तुओं से उपकर के रूप में मिले 817 करोड़ रुपये भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें Reliance Capital: अन‍िल अंबानी की क‍िस्‍मत पर लगा ‘ताला’, इस अपडेट के बाद द‍िवाल‍िया हो जाएगी कंपनी!

पिछले साल से 11 फीसदी अधिक

बयान के अनुसार, इस साल नवंबर महीने में जीएसटी राजस्व पिछले साल के समान महीने के मुकाबले 11 प्रतिशत अधिक रहा. नवंबर 2021 में यह 1,31,526 करोड़ रुपये था. केपीएमजी के पार्टनर (अप्रत्यक्ष कर) अभिषेक जैन ने कहा कि जीएसटी संग्रह बढ़ने में त्योहारी खरीद जारी रहने और साल के अंत में इनपुट टैक्स क्रेडिट का मिलान आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top