All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

IndiGo के बाद Air India ने भी जारी कर दी गाइडलाइंस, दिल्ली से फ्लाइट पकड़नी है तो 4 घंटे पहले आएं एयरपोर्ट

air-india

Delhi Airport Congestion: दिल्ली एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स की लंबी कतारों को देखते हुए एयर इंडिया ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय से 4 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंच जाएं.

Delhi Airport Congestion: दिल्ली एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स की भारी भीड़ और चेक इन की लंबी कतारों को देखते हुए एयरलाइंस ने अपने कस्टमर्स को     एयरपोर्ट पर पहले आने की सलाह दी है. पहले इंडिगो (IndiGo) ने अपने डोमेस्टिक पैसेंजर्स को फ्लाइट के टेकऑफ के 3.5 घंटे पहले आने के लिए कहा. इसके बाद एयर इंडिया (Air India) ने भी अपने कस्टमर्स के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी है, जिसमें उन्हें इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) से यात्रा करने पर टेकऑफ से 3.5 घंटे पहले आने को कहा है. इसके साथ ही एयरलाइंस ने अपने कस्टमर्स से अपने साथ केवल एक ही केबिन बैग लाने की अपील की है, जिससे उन्हें बैगेज काउंटर पर इंतजार न करना पड़े. ऐसे में हाल-फिलहाल में दिल्ली एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को एयर इंडिया की इन गाइडलाइंस को जान लेना चाहिए. 

ये भी पढ़ेंSBI का तोहफा, साल खत्म होने से पहले बैंक ने FD पर बढ़ाई ब्याज दरें, चेक करें अब कितना मिलेगा रिटर्न

#DelhiAirportTravelAdvisory
Passengers are advised to reach at least 3.5 hours for domestic and 4 hours for international before their flight departure times for faster movement at the Airport.#AirIndia #ImportantUpdate pic.twitter.com/VElT0fvqT8— Air India (@airindiain) December 13, 2022

समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचे पैसेंजर्स

एयर इंडिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि घरेलू यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट के टेकऑफ से 3.5 घंटे पहले पहुंचने को कहा है. वहीं अगर आपको विदेश जाना है तो आपको 4 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंच जाना चाहिए. एयर इंडिया ने कहा कि दिल्ली के एयरपोर्ट पर ज्यादा पैसेंजर्स की भीड़ को देखते हुए यह सलाह दी जा रही है. 

साथ में सिर्फ एक केबिन बैग रखें

एयर इंडिया ने लोगों से समय से पहले एयरपोर्ट पर पहुंचने के साथ ही अपने साथ कम-से-कम सामान लाने को कहा है. Air India ने पैसेंजर्स से ट्वीट कर कहा कि अपने साथ केवल 1 केबिन बैग लेकर आएं, जिससे कि आप आसानी से सिक्योरिटी चेक से निकल सकें और आपको ज्यादा इंतजार न करना पड़े.

ये भी पढ़ेंRBI: इन 13 बैंकों में खाता रखने वाले ग्राहक ध्यान दें, रिजर्व बैंक ने लिया ये बड़ा फैसला

इंडिगों ने भी जारी की है ऐसी गाइडलाइंस

बता दें कि इससे पहले इंडिगो ने भी ट्वीट करते हुए पैसेंजर्स को दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर अपनी फ्लाइट पकड़ने के लिए टाइम से 3.5 घंटे पहले पहुंचने को कहा है. IndiGo ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़ ज्यादा है और चेक और बोर्डिंग पास बनने की प्रोसेस में ज्यादा समय लग रहा है. 

वेब चेकइन पहले से करा लें

इसके अलावा एयरलाइन कंपनी इंडिगो (IndiGo) ने ये भी कहा कि हो सके तो यात्री पहले से ही वेब चेक इन करा लें. वहीं दिल्ली एयरपोर्ट T3 के गेट नंबर 5 और 6 का इस्तेमाल करें. ये दोनों गेट इंडिगो चेक-इन काउंटर्स के सबसे ज्यादा नजदीक हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top