All for Joomla All for Webmasters
टेक

BSNL का तोहफा! 275 रुपये में 75 दिनों तक दबाकर चलाएं Internet, 3300 GB डेटा, Calling सब फ्री

BSNL

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की तरफ से अपने फाइबर प्लान में बदलाव किया है। BSNL ने स्वतंत्रता दिवस पर शानदार फाइबर प्लान को पेश किया था। यह एक लिमिटेड पीरियड प्लान थे, जिसे एक वक्त बात बंद कर दिया जाना था। लेकिन भारी डिमांड को देखते हुए कंपनी ने Independence Day प्लान को स्थायी बना दिया है। मतलब यूजर्स कभी भी इस प्लान को रिचार्ज कर पाएंगे। इसकी डेडलाइन को खत्म कर दिया गया है। यह BSNL प्लान 275 रुपये और 775 रुपये में आते हैं। BSNL के 275 रुपये वाले दोनों प्लान में ओटीटी सर्विस नहीं मिलती है। जबकि 775 रुपये वाले प्लान में कई सारे ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

275 रुपये वाले BSNL प्लान

BSNL की तरफ से 275 रुपये में दो प्लान पेश किए गए थे। इन दोनों प्लान में 3300 GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। वही डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 4mbps रह जाती है। अगर दोनों प्लान के बेनिफिट की बात का जाए, तो वो एक समान है। बशर्ते एक प्लान में 30 mbps की स्पीड ऑफर की जाती है। जबकि दूसरे प्लान में 60 Mbps की स्पीड मिलती है। इन दोनों प्लान में कोई भी OTT ऐप्स की सुविधा नहीं मिलती है। यह दोनों प्लान 75 दिनों की वैधता के साथ आते हैं।

BSNL 775 रुपये वाला प्लान

बीएसएनएल के 775 रुपये वाले प्लान में 100 Mbps की स्पीड ऑफर की जाती है। यह प्लान 2TB हाई स्पीड डेटा के साथ आते हैं। इसका डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 4 Mbps रह जाती है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ फ्री ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान में Disney+ Hotstar, Lionsgate, SonyLiv, Zee5 का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। यह प्लान 75 दिनों की वैधता के साथ आता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top