All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

Heart Attack: बच्चों के दिल का अब रखें ज्यादा ख्याल, MP में 12 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत, जानिए पूरी खबर

school boy

मध्य प्रदेश में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. 12 साल के बच्चे की Heart Attack से मौत हो गई. अब बच्चों के दिल का भी अब रखें ज्यादा ख्याल, जानिए पूरी खबर.

Heart Attack: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में शुक्रवार को एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसे जानकर अब आपको भी अपने बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट हो जाना चाहिए. भिंड में एक 12 साल के बच्चे की स्कूल बस से गिरकर मौत हो गई. उसकी जांच करने वाले डॉक्टर ने कहा कि बच्चे को कार्डियक अरेस्ट हुआ, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. शायद राज्य में सबसे कम उम्र में हार्ट अटैक से इस तरह किसी बच्चे की मौत हुई है.

चौथी क्लास में पढ़ने वाले बच्चे को हार्ट अटैक

मृतक बच्चे के परिवार के सदस्यों ने मीडिया को बताया कि चौथी कक्षा के छात्र मनीष जाटव ने गुरुवार दोपहर अपने भाई के साथ स्कूल में लंच किया और दोपहर 2 बजे के आसपास अपनी बस में सवार हुआ, लेकिन तुरंत वह बेहोश होकर गिर पड़ा. बस ड्राइवर ने स्कूल के अधिकारियों को इस बारे में बताया, जो मनीष को पास के एक अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे होश में लाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे और बच्चे की मौत हो गई.

डॉक्टर ने कहा-हार्ट अटैक से हुई बच्चे की मौत

जिला अस्पताल के सर्जन डॉ अनिल गोयल ने कहा, “हमने उसे सीपीआर दिया, लेकिन उसे बचा नहीं सके. लक्षण कार्डियक फेल होने का संकेत देते हैं.” उसके माता-पिता ने बच्चे का पोस्टमार्टम नहीं करने दिया. मनीष के पिता कोमल ने कहा कि उनके बेटे को कभी भी स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या नहीं थी.

हैरान करने वाला मध्यप्रदेश में ये पहला मामला है, जब 12 साल के बच्चे की हुई अचानक मौत में कार्डियेक अरेस्ट के लक्षण देखने को मिले हैं. इतनी कम उम्र में हार्ट अटैक के मामले से सभी लोग सकते में हैं.

इस घटना के बाद परिजनों को अलर्ट रहना चाहिए और बच्चों के स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान देना चाहिए. ये घटना खतरे की घंटी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top