All for Joomla All for Webmasters
खेल

IND Vs BAN 1st Test: भारत ने 188 रनों से जीता बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट, सीरीज में 1-0 की बढ़त, ये रहे जीत के हीरो

IND Vs BAN 1st Test: भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 513 रन का लक्ष्य रखा था, बांग्लादेश की टीम खेल के आखिरी दिन लंच से पहले 324 रन पर ढेर हो गई.

IND Vs BAN 1st Test: भारत ने बांग्लादेश (IND Vs BAN) के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला 188 रन से जीत लिया है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस मैच में भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल और कुलदीप यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया. भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 513 रन का लक्ष्य रखा था, बांग्लादेश की टीम खेल के आखिरी दिन लंच से पहले 324 रन पर ढेर हो गई.

बता दें कि भारतीय टीम ने पहली पारी में 404 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 150 रन पर ढेर हो गई थी. दूसरी पारी में भारतीय टीम ने दो विकेट पर 258 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी और बांग्लादेश के सामने 513 रन का विशाल लक्ष्य रखा.

इन दो खिलाड़ियों के बीच हुई 124 रनों की पार्टनरशिप

513 रनों का लक्ष्य हासिल करने के लिए बांग्लादेश के पास 2 दिन से भी ज्यादा का समय था. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 42 रन बना लिए थे. चौथे दिन बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की. बांग्लादेश के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज नजमुल हुसैन शंतो और जाकिर हसन के बीच पहले विकेट के लिए 124 रनों की पार्टनरशिप हुई. जाकिर हसन के करियर का ये पहला टेस्ट मैच था और उन्होंने अपने पहले ही टेस्ट मैच में टीम इंडिया के खिलाफ यादगार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया. बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन जाकिर हसन ने ही बनाए, वे 100 रन बनाकर आउट हुए थे.

5वें दिन भारत के गेंदबाजों ने की जबरदस्त वापसी

बांग्लादेश ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 272 रन बना लिए थे और क्रीज पर कप्तान शाकिब अल हसन के साथ मेहदी हसन मिराज मौजूद थे. इन दोनों खिलाड़ियों ने 5वें दिन का खेल शुरू किया और दूसरी ओर टीम इंडिया ने विकेट झटकने शुरू कर दिए. 5वें दिन भारत को सबसे पहले मेहदी हसन को आउट किया और फिर शाकिब अल हसन को अपना अगला शिकार बनाया. बांग्लादेश का 9वां विकेट इबादत हुसैन और 10वां विकेट तैजुल इस्लाम के रूप में गिरा. जबकि खालिद अहमद बिना खाता खोले नॉट आउट वापस लौटे. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top