All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

शिवपाल का बड़ा बयान- पद कोई मायने नहीं रखता, समाजवादी पार्टी में जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे निभाएंगे

UP Politics: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) प्रमुख शिवपाल सिंह (Shivpal Yadav) यादव ने मंगलवार को कहा कि उनके लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में कोई पद मायने नहीं रखता.

UP Politics: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) प्रमुख शिवपाल सिंह (Shivpal Yadav) यादव ने मंगलवार को कहा कि उनके लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में कोई पद मायने नहीं रखता. उन्होंने कहा कि सपा में जो भी जिम्मेदारी मिलेगी वह उसे निभाएंगे. शिवपाल यादव ने हाल ही में मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के लिए जमकर प्रचार किया था. प्रयागराज में कृषि विश्वविद्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह समाजवादी परंपरा के लोगों में से हैं, जिनके लिए पद कोई मायने नहीं रखता. उन्होंने कहा कि जयप्रकाश नारायण, डॉक्टर लोहिया जैसे लोगों ने पूरे देश को हिला दिया था. शिवपाल यादव ने कहा कि पद उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है, जनता का विश्वास बड़ी बात है.

उन्होंने कहा कि वह विपक्ष का नेता रह चुके हैं और अभी अखिलेश (Akhilesh Yadav) विपक्ष के नेता के तौर पर बेहतर भूमिका निभा रहे हैं, जिसका उदाहरण मैनपुरी का उपचुनाव परिणाम है. उन्होंने कहा कि उनको समाजवादी पार्टी को संघर्ष के बल पर मजबूत करना है और उनका लक्ष्य इस (भाजपा) सरकार को हटाना है. उन्होंने कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव में उनके सपा के साथ आने का पार्टी को फायदा मिलेगा. शिवपाल ने कहा कि सपा जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे वह निभाएंगे.

प्रदेश में अपराधियों के घरों पर योगी सरकार द्वारा बुलडोजर चलाए जाने पर शिवपाल ने कहा कि यह परंपरा गलत है. उन्होंने कहा, ‘अगर किसी ने अपराध किया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो, लेकिन उनके बच्चों का क्या दोष? सरकार रिश्तेदारों, सगे संबंधियों के नाम पर लिखी गई संपत्ति गिरा रही है जो गलत है. हम इस लड़ाई को लड़ेंगे और विधानसभा से लेकर सड़कों तक हम इसका विरोध करेंगे.’

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि जितने भी लोहियावादी, गांधीवादी और चौधरी चरण सिंह के समर्थक हैं, जितने भी इधर-उधर हैं, सबको एकत्र करके आगे बढ़ा जाए. हमारा लक्ष्य होगा कि जो भी चुनाव हो, उसमें भाजपा को हटाया जाए.’ सपा पर गुंडागर्दी के आरोपों पर शिवपाल ने कहा, ‘भाजपा खुद गुंडई करती है. किसी पर झूठे मुकदमे लाद दो, किसी का घर गिरा दो, किसी को ठोक दो, यह गुंडई नहीं तो क्या है? उलटे इन्होंने मैनपुरी में गुंडई से चुनाव जीतने का सपा पर आरोप लगाया. इतना सुरक्षा बल लगाने, पूरी सरकार के लगने के बावजूद हम चुनाव जीते.’ उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचार चरम पर है और लोगों का भयंकर उत्पीड़न किया जा रहा है, यह सरकार विपक्ष को पूरी तरह से खत्म करना चाहती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top