All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

Elon Musk का बड़ा एलान, Twitter के CEO पद से जल्‍द देंगे इस्‍तीफा 

Twitter

Elon Musk Big Announcement: एलन मस्क ने हाल ही में एक ट्विटर पोल किया था जिसमें उन्होंने पूछा था कि क्या उन्हें ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा दे देना चाहिए?

Elon Musk Big Announcement: अरबपति बिजनेसमैन और Twitter के CEO एलन मस्क ने बड़ा एलान किया है. मस्‍क ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि वे ट्विटर के सीईओ पद से जल्‍द इस्‍तीफा दे देंगे. एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर पर एक पोल किया था जिसमें उन्होंने पूछा था कि क्या उन्हें ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा दे देना चाहिए? इस पोल के जवाब में कुल 57.5 फीसदी यूजर्स ने एलन मस्क के पद से हटने के पक्ष में वोट किया और कहा कि उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.

एलन मस्क को नए सीईओ का इंतजार 

एलम मस्क ने ट्वीट कर कहा, ”जैसे ही मुझे इस काम को संभालने के लिए कोई फूलिश मिल जाएगा, मैं सीईओ पद से इस्‍तीफा दे दूंगा. उससके बाद मैं सिर्फ सॉफ्टवेयर और सर्वर टीम की जिम्‍मेदारी संभालूंगा.” 

Elon Musk ने इस साल ट्विटर को खरीदा 

दुनिया के अरबपतियों में शुमार एलन मस्क (Elon Musk) ने इस साल अक्‍टूबर में (28 अक्‍टूबर 2022) ट्विटर को खरीद लिया. यह डील करीब 44 अरब डॉलर में पूरी हुई. डील पूरी होते ही कंपनी के CEO पराग अग्रवाल, CFO नेड सेगल, जनरल काउंसल सीन एडगेट और लीगल पॉलिसी, ट्रस्ट और सिक्योरिटी हेड विजया गड्डे समेत कुछ अन्य सीनियर एग्जिक्यूटिव्स को भी कंपनी से बाहर कर दिया गया.

एलन मस्क की $155 अरब से ज्‍यादा नेटवर्थ

एलन मस्क दुनिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी हैं. एलन इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला (TESLA) के CEO भी है. फोर्ब्स रियल टाइम बिलिटनर्स इंडेक्स (forbes real time billionaires index) के मुताबिक एलन मस्क के पास 155.8 अरब डॉलर (20 दिसंबर 2022) की नेटवर्थ है. वे टेस्ला समेत 6 कंपनियों के कोफाउंडर हैं, जिसमें SpaceX और Boring Company शामिल हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top