All for Joomla All for Webmasters
गुजरात

Gujarat: बीएसएफ जवान की बेटी का वीडियो बनाकर किया वायरल, शिकायत की तो कर दी हत्या

मामले में नडियाद के डीएसपी वीआर बाजपेयी ने बताया कि घटना 24 दिसंबर की है. बीएसएफ जवान की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Gujarat Hindi News: गुजरात में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बीएसएफ जवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. जवान अपनी बेटी का वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोपी के घर पहुंचे थे, जहां हैवानों ने उनकी जान ले ली. घटना गुजरात के नडियाद में चकलासी गांव की है. मामले में नडियाद के डीएसपी वीआर बाजपेयी ने बताया कि घटना 24 दिसंबर की है. बीएसएफ जवान की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बीएसएफ जवान आरोपी शैलेश जादव के घर पहुंचे थे, जिसने उनकी बेटी का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था.

ये भी पढ़ेंगुजरात: सूरत में नौकरी से निकालने पर ट्रिपल मर्डर, फैक्ट्री मालिक समेत उसके पिता और चाचा की हत्या

उन्होंने बताया कि जवान जैसे ही अपने बेटे और अन्य रिश्तेदार के साथ आरोपी के घर पहुंचे तो उसके पिता दिनेश जादव, चाचा अरविंद जादव और अन्य रिश्तेदारों के साथ उनकी तीखी बहस हो गई. इसी बीच आरोपी पक्ष ने बीएसएफ जवाब पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हमले में बीएसएफ जवान का बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी का बेटा और बीएसएफ जवान की बेटी एक ही स्कूल में पढ़ते थे. यहां इन दोनों की दोस्ती हो गई. आरोपी के बेटे ने इसी का फायदा उठाते हुए लड़की का वीडिया बना लिया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया. मामले की जानकारी जैसी ही बीएसएफ जवान को हुई वो शिकायत करने के आरोपी के घर पहुंचे. यहां दोनों पक्षों में बहस हुई और उनकी हत्या कर दी गई.

ये भी पढ़ें– Sukesh Chandrasekhar Case: तिहाड़ में सुकेश चंद्रशेखर से 12.5 करोड़ की घूस लेने वाले IPS संदीप गोयल सस्‍पेंड, गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला

पीट-पीटकर जवान की हत्या के बाद उनके गांव में मातम पसरा हुआ है. हर कोई गांव में गमजदा है. इधर साथी को अंतिम विदाई देने के लिए बीएसएफ का एक दस्ता भी गांव में पहुंचा. मृतक बेटी का वीडियो वायरल के आरोपी 15 साल के जवान के घर पहुंचे थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top