All for Joomla All for Webmasters
फोटो

Vidya Balan B’day: कभी कहा गया मनहूस, कभी हुई बॉडीशेमिंग, नहीं मानी हार, आज हैं इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस

विद्या बालन (Vidya Balan) आज भले ही अपनी एक्टिंग की वजह से दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं, लेकिन उन्हें एक दौर में न सिर्फ बॉडीशेमिंग झेलनी पड़ी थी, बल्कि मनहूस तक समझा गया था. समय बदला, विद्या की मेहनत रंग लाई, उनकी अदाकारी ऐसी छाई कि ‘परिणिता’, ‘द डर्टी पिक्चर’ की एक्ट्रेस ‘शेरनी’ बनकर दहाड़ने लगीं. विद्या आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं.

मुंबई: 1 जनवरी 1979 में एक तमिल फैमिली में पैदा हुईं विद्या बालन (Vidya Balan) ने बता दिया है कि कोई आपके फिजिक पर सवाल उठाए, कोई आपके ड्रेसिंग सेंस की आलोचना करे या कोई मनहूस कहे, आप अपना काम परफेक्शन से करें तो सफलता कदम चूमती है. जिस विद्या को कभी कहा गया कि वो हीरोइन बनने के लायक नहीं है, उसी विद्या को नेशनल अवॉर्ड, भारत सरकार के पद्मश्री से सम्मानित किया गया. विद्या के बर्थडे पर बताते हैं उनके फिल्मी सफर की कहानी. (फोटो साभार: balanvidya/Instagram)

 माधुरी दीक्षित और शबाना आजमी को देख फिल्मों में करियर बनाने का सपना देखने वाली विद्या ने 16 साल की उम्र में टीवी शो ‘हम पांच’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. इस रोल के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है. (फोटो साभार: balanvidya/Instagram)

माधुरी दीक्षित और शबाना आजमी को देख फिल्मों में करियर बनाने का सपना देखने वाली विद्या ने 16 साल की उम्र में टीवी शो ‘हम पांच’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. इस रोल के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है. (फोटो साभार: balanvidya/Instagram)

 विद्या बालन अपने फिल्मी करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म से करने वाली थीं, लेकिन किसी वजह से फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई तो डायरेक्टर ने सारा ठीकरा विद्या पर फोड़ते हुए मनहूस कह दिया था. (फोटो साभार: balanvidya/Instagram)

विद्या बालन अपने फिल्मी करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म से करने वाली थीं, लेकिन किसी वजह से फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई तो डायरेक्टर ने सारा ठीकरा विद्या पर फोड़ते हुए मनहूस कह दिया था. (फोटो साभार: balanvidya/Instagram)

 विद्या बालन के मोटापे पर भी काफी तंज कसे गए. विद्या के ड्रेसिंग सेंस का मजाक उड़ाया गया, लेकिन विद्या ने हार नहीं मानी. काफी स्ट्रगल करना पड़ा, लेकिन मेहनत रंग लाई. सैफ अली खान के साथ ‘परिणीता’ में अपने अभिनय से सबका दिल जीत लिया. (फोटो साभार: balanvidya/Instagram)

विद्या बालन के मोटापे पर भी काफी तंज कसे गए. विद्या के ड्रेसिंग सेंस का मजाक उड़ाया गया, लेकिन विद्या ने हार नहीं मानी. काफी स्ट्रगल करना पड़ा, लेकिन मेहनत रंग लाई. सैफ अली खान के साथ ‘परिणीता’ में अपने अभिनय से सबका दिल जीत लिया. (फोटो साभार: balanvidya/Instagram)

 विद्या बालन ने अलग-अलग जॉनर की फिल्में कर अपनी दमदार अदायगी का परिचय दिया है. ‘भूल भुलैया', 'कहानी’, ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘परिणीता’, ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ जैसी फिल्मों में विद्या अलग अंदाज देखने को मिला. (फोटो साभार: balanvidya/Instagram)

विद्या बालन ने अलग-अलग जॉनर की फिल्में कर अपनी दमदार अदायगी का परिचय दिया है. ‘भूल भुलैया’, ‘कहानी’, ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘परिणीता’, ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ जैसी फिल्मों में विद्या अलग अंदाज देखने को मिला. (फोटो साभार: balanvidya/Instagram)

 विद्या बालन ने कई एड फिल्मों में काम किया है. विद्या को सफाई बहुत पसंद है और किताबें पढ़ना हॉबी है. (फोटो साभार: balanvidya/Instagram)

विद्या बालन ने कई एड फिल्मों में काम किया है. विद्या को सफाई बहुत पसंद है और किताबें पढ़ना हॉबी है. (फोटो साभार: balanvidya/Instagram)

 विद्या बालन ने फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की है. विद्या खुशहाल जिंदगी जी रही हैं. (फोटो साभार: balanvidya/Instagram)

विद्या बालन ने फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की है. विद्या खुशहाल जिंदगी जी रही हैं. (फोटो साभार: balanvidya/Instagram)

 विद्या बालन ने अपनी फिल्मों से शानदार कमाई भी की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वे करीब 190 करोड़ की मालकिन हैं. जल्द ही ‘नीयत’ फिल्म में नजर आएंगी. (फोटो साभार: balanvidya/Instagram)

विद्या बालन ने अपनी फिल्मों से शानदार कमाई भी की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वे करीब 190 करोड़ की मालकिन हैं. जल्द ही ‘नीयत’ फिल्म में नजर आएंगी. (फोटो साभार: balanvidya/Instagram)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top