All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

हीटर की क्या ज़रूरत है! मात्र कुछ रुपये में एक बल्ब पूरा कमरा गर्म कर देगा…

अगर आप सर्दी के लिए हीटर खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन ज़्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं तो आपके लिए कम दाम में एक ऐसा बल्ब मौजूद है, जिसे आप घर ला सकते हैं, और कम खर्च में अपने कमरे को गर्म कर सकते हैं….

Winter Heater: ठंड के मौसम में हीटर की ज़रूरत सभी को पड़ती है, और सर्दी में बढ़ती मांग के चलते इसकी कीमत में बढ़ोतरी भी हो जाती है. कुछ लोग कम बजट होने के कारण हीटर नहीं खरीद सकते हैं. ऐसे में बाज़ार में एक ऐसा बल्ब मौजूद है जिससे आप पूरे कमरे को आराम से गर्म कर सकते हैं. अच्छी बात ये है कि इसके लिए आपको हीटर जितना खर्च करने की कोई ज़रूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें – Redmi Note 11 Pro 2023 जल्द होगा लॉन्च, सामने आए फोन के स्पेसिफिकेशंस

यहां हम बात कर रहे हैं Infrared Bulb/Lamp की. इंफ्रारेड लैंप एक इलेक्ट्रिक डिवाइस है, जो गर्म लाइट प्रदान करता है, और इतना ही नहीं इसकी लाइट की वेवलेंथ को शरीर में पहुंचाकर दर्द से राहत भी दिलाती है. सर्दी के मौसम में यह बल्ब काफी कारगर साबित होता है. रोशनी देने के साथ-साथ ये हीट भी जेनरेट करता है. इसे हीटिंग बल्ब भी कहा जाता है, और इसका इस्तेमाल हीट थेरेपी के लिए भी किया जाता है. Shutterstock.

ये भी पढ़ें – 6000mAh बैटरी वाले फोन की कीमत में इतनी बड़ी कटौती कि खरीदने से खुद को रोक नहीं पाएंगे!

PHILIPS 250W E27 230-250V Infrared Heating Lamp: इस बल्ब की कीमत 999 रुपये है, लेकिन अमेज़न से इसे सिर्फ 849 रुपये में घर लाया जा सकचा है. ये बल्ब 230W का है, और एक नॉर्मल साइज़ के कमरे को आसानी से गर्म रख सकता है.

HCG Health Cure Generation Infrared Bulb 245 V 150 Watt Bulb Base-E 27: इस बल्ब की असल कीमत 999 रुपये है, लेकिन इसपर 50% की छूट दी जा रही है, और इसके बाद इसे सिर्फ 499 रुपये में खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें – सिर्फ 5,249 रु में आपका होगा 5000mAh बैटरी वाला पावरफुल स्मार्टफोन, मिल रहा है एयरटेल ऑफर

Raindrop World IR Bulb Heat Therapy Infrared 150W Screw Based E27: इस इंफ्रारेड को ग्राहक सिर्फ 799 रुपये में खरीद सकते हैं. इसपर 52% का डिस्काउंट दिया जा रहा है, और इसकी असल कीमत 1650 रुपये है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top