All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

UP Weather Updates: शीतलहर के चलते वाराणसी के सभी स्कूल 4 जनवरी तक बंद, DM ने जारी किया आदेश

school

Varanasi News: बीएचयू के मौसम विज्ञानी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में उसका असर अब दिख रहा है.

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में शीतलहर का कहर देखने को मिला. नए साल (New Year) के पहले दिन के बाद दूसरे दिन भी सुबह घना कोहरा रहा. वाराणसी की सड़कें पूरी तरह कोहरे के आघोष में दिखी. घने कोहरे के कारण सड़को पर वाहनों की रफ्तार थम गई. वहीं दूसरी तरफ शीतलहर के कारण वाराणसी के जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने 8वीं तक के सभी स्कूल को 4 जनवरी तक बंद रखने का आदेश भी जारी किया है. ये आदेश यूपी बोर्ड के साथ मदरसा, सीबीआई और आईसीएसई बोर्ड पर लागू होगा. इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे.

बताते चलें कि नए साल के पहले यानी रविवार को पूरे दिन कोहरा छाया रहा. लोगों को धूप की आस रही लेकिन भगवान भाष्कर के दर्शन पूरे दिन नहीं हुए. इसके अलावा अधिकतम तापमान में भी 6 डिग्री सेल्सियस की कमी देखने को मिली. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि रविवार को 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

2 से 3 दिन रहेगा शीतलहर का कहर
वाराणसी में सोमवार को शीतलहर और कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही. सड़कों पर जगह जगह लोग अलाव का सहारा लेकर ठंड से बचते रहें. बीएचयू के मौसम विज्ञानी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में उसका असर अब दिख रहा है. जिसके कारण आने वाले 2 से तीन दिनों तक अभी शीतलहर का कहर जारी रहेगा. इसके साथ ही घना कोहरा भी देखने को मिलेगा. वहीं बात यदि तापमान की करें तो न्यूनतम तापमान में भी 1 से 2 डिग्री सेल्सियस का उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top