All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

चीन में कोविड से कई मशहूर हस्तियों की हुई मौत, आंकड़े छिपाने पर उठ रहे सवाल

china

चीन में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि, चीन इसकी रिपोर्टिंग नहीं कर रहा है, जिसकी वजह से सही संक्रमितों और कोविड की वजह से हो रही मौतों का सही आंकड़ा सामने नहीं आ रहा है. यहां कई मशहूर हस्तियों की कोरोना से मौत की खबर है.

बीजिंग : चीन में कोरोना वायरस से हालत बहुत खराब बताए जा रहे हैं. प्रतिदिन कोरोना की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. चीन में कोरोना वायरस की ताजा लहर से कई मशहूर हस्तियों की मौत हो चुकी है. अब चीनी शख्सियतों की मौत की बढ़ती संख्या सार्वजनिक की जा रहा है, जोकि लोगों को आधिकारिक तौर पर कोविड से मरने वालों की संख्या पर सवाल उठाने के लिए प्रेरित कर रही है. एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ें – Budget 2023: ₹5 लाख हो बेसिक इनकम टैक्‍स स्‍लैब, मिडिल क्‍लास टैक्‍सपेयर्स को मिलेगी बड़ी राहत- एक्‍सपर्ट

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 40 वर्षीय ओपेरा सिंगर चू लानलान की पिछले महीने मौत हो गई थी. उनकी मौत से कई लोगों को झटका लगा, लानलान की उम्र ज्यादा नहीं थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि उसके परिवार के सदस्यों ने कहा कि वे उसके ‘अचानक चले जाने’ से दुखी हैं, लेकिन उसकी मौत किस वजह से हुई उसकी जानकारी नहीं दी गई.

गौरतलब है कि चीन ने दिसंबर में अपनी सख्त जीरो-कोविड नीति को खत्म कर दिया था. जिसके बाद देश में कोरोना के केसों और मौतों में तेजी से वृद्धि देखी है. अस्पताल मरीजों से भरे हुए हैं और श्मशान घाटों पर भारी संख्या में शवों के पहुंचने की खबरें सामने आ रही हैं.

ये भी पढ़ें -:मुफ्त राशन और आवास के बाद फ्री में डिश TV भी देगी मोदी सरकार, जानें किसे मिलेगा इसका लाभ

चीन ने प्रतिदिन कोरोना से कितने लोग संक्रमित हो रहे हैं, इसकी रिपोर्ट को प्रकाशित करना बंद कर दिया है. हालांकि, चीन ने अपने स्वयं के सख्त मानदंडों का उपयोग करते हुए बीते साल दिसंबर से केवल 22 कोविड मौतों की घोषणा की है. देश में अब केवल निमोनिया जैसी सांस की बीमारी से मरने वालों की गिनती की जा रही है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बुधवार को चेतावनी दी कि चीन देश में कोविड के वास्तविक प्रभाव को कम करके दिखा रहा है, विशेष रूप से मौतों को.

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, गायक चू लानलन और अन्य हस्तियों की मौत आधिकारिक अकाउंट पर रिपोर्ट किए गए नुकसान की तुलना में अधिक नुकसान की अटकलें लगा रही हैं. नए साल के दिन अभिनेता गोंग जिंटांग की मौत की खबर ने कई चीनी इंटरनेट यूजर्स को झकझोर कर रख दिया था. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे अन्य वृद्ध लोगों की हाल की मौतों से जोड़ा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top