All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

CM योगी ने बॉलीवुड सितारों को दिया UP में फिल्में बनाने का न्योता, सुनील शेट्टी ने उठाया ‘बॉयकॉट’ ट्रेंड का मसला

CM Yogi Talks With Bollywood Celebs: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बॉलीवुड की कई फिल्मी हस्तियों के बीच गुरुवार की शाम को मुलाकात हुई। एक्टर जैकी श्रॉफ से लेकर सुनील शेट्टी जैसे कई सितारों ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मुलाकात की, साथ ही अपने एक्सपीरियंस को भी काफी सुखद बताया। मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने यूपी की फिल्म सिटी में फिल्म निर्माता और निर्देशकों का भी स्वागत किया। उन्होंने चर्चा के दौरान कहा कि आरोप तो भगवान राम पर भी लगे हैं। आरोप-प्रत्यारोप तो चलते रहते हैं, लेकिन उसकी परवाह किये बिना सकारात्मक दृष्टि से आगे बढ़ना चाहिए।

ये भी पढ़ें – चप्पल लेकर ट्रेन की छत पर भागा बंदर, लेने गए लड़के संग हुआ हादसा; ऑन द स्पॉट मौत

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बॉलीवुड हस्तियों संग चर्चा से जुड़ी तस्वीरें भी ट्विटर पर साझा की हैं, जो खूब ध्यान खींच रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, “आज मुंहई में फिल्म जगत से जुड़े लोगों के साथ ‘नए उत्तर प्रदेश’ में फिल्म क्षेत्र से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर सार्थक चर्चा हुई। सभी का हृदय से धन्यवाद।” कलाकारों को संबोधित हुए सीएम योगी ने बैठक में कहा, “कला के क्षेत्र में आपने समाज को नई दिशा देने में भी योगदान दिया। ऐसे अभिनेताओं, निर्माता-निर्देशकों का स्वागत करता हूं। हमारी फिल्मों ने एकता व अखंडता में बड़ी भूमिका का निर्वहन किया है।”

ये भी पढ़ें –कानपुर में पड़ रही जानलेवा ठंड, पिछले 24 घंटे में हार्ट अटैक और ब्रेनहैम्रेज से 25 की मौत

फिल्म सिटी को लेकर सीएम योगी ने कही ये बात

मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने फिल्मसिट के बारे में भी काफी बातचीत की। उन्होंने कहा, “हमारी कोशिश है कि ऐसी फिल्म सिटी बने, जो देश-दुनिया के लिए सबसे अलग हो। इसमें आपके सुझाव काफी उपयोगी होंगे। यूपी विकास की नई यात्रा पर निकल चुका है, अब वहां अपराध, दंगे-फसाद नहीं होते हैं। लोग विकास की बात करें और विकास को बढ़ाने के लिए पीएम मोदी के विजन को फिल्म सिटी एक भारत, श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को बढ़ाने का कार्य करेगी।”

सुनील शेट्टी ने की बॉयकॉट ट्रेंड हटाने की मांग

ये भी पढ़ें – Weather Updates: शिमला से अधिक ठंडी दिल्ली, कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी, जानें अपने शहर का हाल

सुनील शेट्टी ने सीएम संग बैठक के दौरान बॉयकॉट ट्रेंड को खत्म करने में मदद मांगी। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड के सभी सितारे ड्रग्स नहीं लेते हैं। उन्होंने कहा, “ये जो बॉयकॉट बॉलीवुड चल रहा है, ये आपके कहने से रुख भी सकता है। एक सड़ा हुआ सेब हर जगह है, लेकिन उसकी वजह से हर किसी को बुरा नहीं कह सकते। लोग सोचते हैं कि बॉलीवुड अच्छी जगह नहीं है, लेकिन हमने यहां कई अच्छी फिल्में बनाई हैं।”

ये भी पढ़ें – अब ग्रेटर नोएडा में कंझावला जैसा हादसा, ICU में भर्ती छात्रा के पास इलाज के पैसे नहीं; क्राउडफंड‍िंग से लाखों का ब‍िल चुका रहे दोस्‍त

बैठक में मौजूद रहे ये सितारे

बता दें कि सीएम योगी संग बैठक में सुभाष घई, राजपाल यादव, मनोज मुंतशिर, कैलाश खेर, जैकी भगनानी और राजकुमार संतोषी जैसे कई सितारे मौजूद रहे। जहां जैकी भगनानी ने सीएम योगी को पूरा समर्थन देने का वादा किया तो वहीं सुभाष घई ने फिल्म इंडस्ट्री की प्रगति के लिए सीएम योगी का आभार जताया।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top