All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

चप्पल लेकर ट्रेन की छत पर भागा बंदर, लेने गए लड़के संग हुआ हादसा; ऑन द स्पॉट मौत

UP News: कासगंज रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया. यहां महिला यात्री की चप्पल उतारने ट्रेन के डिब्बे पर चढ़े युवक की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी और रेलवे पुलिस ने शव को नीचे उतारा. साथ ही इस मामले में जांच शुरू कर दी.  

ये भी पढ़ें –कानपुर में पड़ रही जानलेवा ठंड, पिछले 24 घंटे में हार्ट अटैक और ब्रेनहैम्रेज से 25 की मौत

रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कासगंज से फर्रुखाबाद जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर खड़ी थी. इसी दौरान एक महिला यात्री की चप्पल को बंदर ले भागा और ट्रेन के डिब्बे की छत पर चढ़ गया. हालांकि, यात्रियों के शोर मचाने पर बंदर चप्पल छोड़कर भाग गया. 

ये भी पढ़ें – Weather Updates: शिमला से अधिक ठंडी दिल्ली, कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी, जानें अपने शहर का हाल

स्टेशन मास्टर मनोज शर्मा ने बताया कि बंदर की छोड़ी चप्पल को लेने एक युवक कोच के ऊपर चढ़ गया, लेकिन उसे ध्यान नहीं रहा और वह बिजली के तार के संपर्क में आ गया. करंट लगने से युवक बुरी तरह तड़पने लगा. 

ये भी पढ़ें – अब ग्रेटर नोएडा में कंझावला जैसा हादसा, ICU में भर्ती छात्रा के पास इलाज के पैसे नहीं; क्राउडफंड‍िंग से लाखों का ब‍िल चुका रहे दोस्‍त

स्टेशन पर मौजूद यात्रियों की चीख पुकार सुन रेलवे कर्मचारी और जीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे. उन्होंने आनन-फानन में बिजली सप्लाई बंद कराई. हालांकि, तब तक करंट की चपेट में आए युवक की मौत हो चुकी थी. 

स्टेशन मास्टर ने कहा कि बिजली बंद करके युवक के शव को डिब्बे की छत से नीचे उतारा गया. मृतक की पहचान अशोक के तौर पर हुई. फिर पुलिस इस मामले में और भी जानकारी जुटाने में लगी हुई है.  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top