All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Fixed Deposit Rate: ये बैंक सीनियर सिटीजन को दे रहा है 8% का तगड़ा रिटर्न, जानिए नया इंटरेस्ट रेट

Bandhan Bank FD Rate: देश के प्रमुख प्राइवेट बैंकों में से एक बंधन बैंक ने Fixed Deposit पर ब्याज को बढ़ा दिया है। बैंक ने यह दरें 5 जनवरी 2023 से लागू कर दी हैं।

ये भी पढ़ें-NPS Claim Benefits: अचानक हो गई मौत तो कौन होगा पेंशन का हकदार, जानिए क्लेम की पूरी प्रक्रिया

बंधन बैंक अब 7 दिनों से लेकर 10 साल में मैच्योर होने वाली FD पर आम लोगों को 3.00% से 7.50% और सीनियर सिटीजन को 3.75% से 8% तक ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक 600 दिनों (1 साल, 7 महीने, 22 दिन) की एफडी पर आम जनता को 7.50% और सीनियर सिटीजन को 8% का अधिकतम ब्याज दे रहा है। ये नई दरें 2 करोड़ रुपये या इससे कम की FD पर मिल रही हैं।

ये भी पढ़ें-गलत बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो गए पैसे? घबराएं नहीं तुरंत वापिस पाने के लिए करें यह काम

इन नई दरों का फायदा नई एफडी या रिन्यू होने वाली एफडी को ही मिलेगा। बंधन बैंक की एफडी दरें 7 दिनों से 30 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर बैंक 3.00% का ब्याज ऑफर कर रहा है। 31 दिनों से 2 महीने से कम समय में मैच्योर होने वाली एफडी पर बंधन बैंक 3.50% का ब्याज ऑफर कर रहा है।

ये भी पढ़ें-PM Kisan Samman Nidhi: किस दिन मिलेगा पैसा, कैसे होगी केवाईसी; क्या है पात्रता, यहां जानें सभी सवालों के जवाब

बंधन बैंक 2 महीने से 1 साल से कम की एफडी पर 4.50% का ब्याज ऑफर कर कर रहा है। बैंक अब 1 साल से 599 दिनों की FD पर 7.25% का ब्याज ऑफर कर रहा है। ये दरें आम लोगों के लिए है। वहीं, सीनियर सिटीजन 0.50 फीसदी का अधिक ब्याज दिया जा रहा है। सीनियर सिटीजन को मिल रहा है 8 फीसदी का ब्याज बंधन बैंक की नई बढ़ोतरी के साथ ग्राहकों को 600 दिनों की एफडी पर आम लोगों को 7.50% तक का सबसे अधिक ब्याज ऑफर कर है।

ये भी पढ़ें-Budget 2023-24: जल्दी करें ये काम वरना कटकर आएगी अकाउंट में जनवरी की सैलरी

वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% यानी 50 बीपीएस का एक्सट्रा ब्याज मिलेगा। उन्हें यानी सीनियर सिटीजन को 600 दिनों से अधिक की एफडी पर 8% का रिटर्न मिल रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 1 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली एफडी पर 0.75% या 75 बीपीएस का अधिक ब्याज मिलेगा। 5 से 10 साल की एफडी पर 5.85 फीसदी का ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है। घर बैठें ले सकते हैं बंधन बैंक की FD बंधन बैंक के मौजूदा ग्राहक भी रिटेल इंटरनेट बैंकिंग या M बंधन मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने घरों या ऑफिस से अपनी सहुलियत के मुताबिक एफडी की बुकिंग या निवेश का फायदा उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें-Income Tax: बड़ी खबर! नए वाले में है 7 इनकम टैक्स स्लैब, बजट से पहले जान लो अहम जानकारी

इस ऑनलाइन प्रक्रिया से ग्राहक बिना किसी परेशानी के तुरंत घर बैठे FD बुक कर सकते हैं।   Market live update: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच आज सेंसेक्स-निफ्टी के बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद


Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top