All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

VIDEO: चीन को कोरोना रूला रहा खून के आंसू, नहीं रुक रहा मौत का सिलसिला, सामने आया लाशों का खौफनाक वीडियो, देखें

Covid-19 In China: चीन के कोरोना हालातों को रिपोर्ट करने वाली जेनिफर जेंग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक भयानक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सैकड़ों शवों को शवगृहों में रखा गया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “8 जनवरी को लियाओनिंग प्रांत के एक शवगृह में, इस वीडियो को रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति का कहना है कि यहां बहुत सारे शव हैं, उन्हें कुछ अन्य स्थानों पर भेजने की जरूरत है.”

बीजिंग: चीन में कोरोना (Covid-19 In China) के कहर से हालात बेकाबू हो गए हैं. वहां के हालात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि लोग अंतिम संस्कार के लिए लाशों को अपनी गाड़ियों में लाद कर ले जा रहे हैं, तो कहीं लाशों से भरा रूम है जहां उन्हें अंतिम संस्कार के लिए रखा गया है. कुछ दिन पहले एक वीडियो आया था जिसमें श्मशान स्थलों के सामने पुलिस की तैनाती दिखाई गई थी. माना जा रहा था कि यहां पुलिस की तैनाती इसलिए की जा रही है ताकि कोरोना से मरने वालों के शवों को अंतिम संस्कार करने के लिए प्राथमिकता दी जाए. लेकिन हालात अब भी वैसे ही हैं. पुलिस की मौजूदगी के बाद भी लाशों को बस रखा जा रहा है. क्योंकि देश में कोरोना से अधिक मौतें हो रही हैं इसलिए ऐसे हालात पैदा हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- फ्री राशन स्कीम का UP, बिहार, असम समेत इन राज्यों में दिखा खास असर, रिपोर्ट में सामने आई ये बड़ी जानकारी

चीन के कोरोना (Corona In China) के हालातों को रिपोर्ट करने वाली जेनिफर जेंग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक भयानक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सैकड़ों शवों को शवगृहों में रखा गया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “8 जनवरी को लियाओनिंग प्रांत के एक शवगृह (Funeral Home) में, इस वीडियो को रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति का कहना है कि यहां बहुत सारे शव हैं, उन्हें कुछ अन्य स्थानों पर भेजने की जरूरत है.” उन्होंने 5 जनवरी की भी कई फोटो भेजते हुए लिखा, “फुजियान प्रांत के लोग अंतिम संस्कार के लिए अपनी खुद की गाड़ियों से शवों को ऊपर लाद कर ले जा रहे हैं क्योंकि श्मशान घर व्यस्त हैं.”

ये भी पढ़ें- PM Kisan: अगर लाभार्थी की मृत्यु हो जाए तो कौन होता है ₹2000 की किस्त का हकदार, यहां जानें डीटेल

बता दें कि चीन के तीसरे सबसे अधिक आबादी वाले हेनान प्रांत(Henan Province) में लगभग 90 प्रतिशत लोग अब तक कोविड -19 से संक्रमित (Covid Infected) हो गए हैं. चीन के सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले हफ्ते 1 करोड़, 20 लाख लोग संक्रमित हुए थे, जबकि 30 लोगों की मौत हुई थी. एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top