All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Edible Oil: ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी! खाने का तेल हुआ सस्ता, जानिए कितने हैं लेटेस्ट रेट

vegetable-oils

Edible Oil Price : विदेशी बाजारों में गिरावट के रुख के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को लगभग सभी खाद्य तेल-तिलहनों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली.

नई दिल्ली. बढ़ती महंगाई के चलते जहां आम जनता बेहद परेशान है वहीं महंगाई के मोर्चे पर ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, विदेशी बाजारों में गिरावट के रुख के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को लगभग सभी खाद्य तेल-तिलहनों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. वहीं ‘शॉर्ट सप्लाई’ के कारण सोयाबीन डीगम तेल के दाम पूर्वस्तर पर बने रहे. बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में 1.75 प्रतिशत की गिरावट है जबकि शिकॉगो एक्सचेंज कल रात 2.25 प्रतिशत टूटा था और फिलहाल इसमें आधा प्रतिशत का सुधार है.

ये भी पढ़ें– Ashneer Grover की ‘तोड़ू-फोड़ू’ कंपनी में हायरिंग शुरू, ग्रेच्युटी पर मिलेगी मर्सिडीज कार, बोले- आओ…

सूत्रों ने कहा कि मौजूदा स्थिति तेल उद्योग के लिए काफी खराब है. आयातकों के बाद अब छोटी तेल मिलों की हालत खराब हो रही है. इनके पास किसान नीचे भाव में अपना माल ला ही नहीं रहे. हालांकि, मौजूदा बाजार भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से अधिक है पर किसानों को इससे पहले कहीं बेहतर कीमत मिलने के बाद वे उससे कम कीमत पर बेचने से कोताही कर रहे हैं.

किसानों की बढ़ रही चिंता
दूसरी ओर कोटा प्रणाली के तहत शुल्कमुक्त आयातित तेलों की कम कीमतों ने देशी तेल-तिलहनों पर इस कदर दबाव बना रखा है कि किसानों को सोयाबीन के बाद आगामी सरसों फसल खपाने की चिंता बढ़ती जा रही है. सबसे चिंताजनक बात तो यह है कि तेल उद्योग की इस बुरी हालत के बारे में न तो कोई तेल संगठन न ही मीडिया- कोई खोज खबर ले रहा है.

सूत्रों ने कहा कि ये सारे हालात देश को आत्मनिर्भरता हासिल करने के बजाय आयात पर पूर्ण निर्भर होने की ओर ले जाते दिख रहे हैं. सूत्रों ने कहा कि खबर है कि इंडोनेशिया ने अपने तेल उद्योग को चलाने के लिए कच्चे पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन के निर्यात शुल्क एवं लेवी के अंतर को पहले के 60 डॉलर से बढ़ाकर 68 डॉलर कर दिया है. यह बढ़ा हुआ शुल्क अंतर 16 जनवरी से लागू होगा. लेकिन देश के तेल-तिलहन उद्योग की खोज खबर नहीं ली जा रही है. इन तेल उद्योगों में भी बैंकों का पैसा लगा हुआ है जिसके डूबने का खतरा है.

ये भी पढ़ें– बजट से पहले केंद्र सरकार का तोहफा! BHIM और RuPay Card से खर्च पर मिलेगा कैशबैक, 2600 करोड़ की स्कीम मंजूर

MRP के कारण ग्राहकों को नही मिल रहा फायदा
आयातित तेलों के दाम आधे से भी ज्यादा कम हो गये हैं पर अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) के कारण ग्राहकों को इस गिरावट का लाभ भी नहीं मिल रहा है. खासकर तेल संगठनों को इस स्थिति के बारे में सरकार को अपनी राय देनी चाहिये. सरकार को भी इस पर विचार करना चाहिये कि खल और दूध के दाम क्यों महंगे हो रहे हैं.

बुधवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 6,685-6,735 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल.

मूंगफली – 6,675-6,735 रुपये प्रति क्विंटल.

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,780 रुपये प्रति क्विंटल.

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,490-2,755 रुपये प्रति टिन.

सरसों तेल दादरी- 13,350 रुपये प्रति क्विंटल.

सरसों पक्की घानी- 2,030-2,160 रुपये प्रति टिन.

सरसों कच्ची घानी- 2,090-2,215 रुपये प्रति टिन.

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल.

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,250 रुपये प्रति क्विंटल.

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,200 रुपये प्रति क्विंटल.

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,650 रुपये प्रति क्विंटल.

सीपीओ एक्स-कांडला- 8,450 रुपये प्रति क्विंटल.

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 11,800 रुपये प्रति क्विंटल.

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,100 रुपये प्रति क्विंटल.

पामोलिन एक्स- कांडला- 9,100 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल.

सोयाबीन दाना – 5,600-5,700 रुपये प्रति क्विंटल.

सोयाबीन लूज- 5,345-5,365 रुपये प्रति क्विंटल.

मक्का खल (सरिस्का)- 4,010 रुपये प्रति क्विंटल.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top