All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

क्या Google Pixel Fold देखा आपने? हूबहू सैमसंग फोल्ड और ओप्पो फाइंड एन2 की तरह है डिजाइन- ऐसा होगा स्क्रीन साइज

Google Pixel fold: Google Pixel Fold का फोल्डिंग मेकेनिज्म Samsung Galaxy Fold4 के मुकाबले बिलकुल नया होगा. इसकी वजह से डिस्प्ले के बीच का गैप कम होगा, जिसकी वजह से डिस्प्ले के बीच क्रीज नहीं दिखेगा.

Google Pixel fold: सैमसंग और ओप्पो के बाद गूगल भी अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन को लेकर काफी चर्चाओं में है. इस स्मार्टफोन का नाम Pixel Fold है, जिसको लेकर कई लीक्स सामने आ रही है. इस फोन से जुड़ी एक CAD बेस्ड रेंडर लीक हुई है, जिसमें फोन की ओवरऑल डिजाइन देखने को मिल रही है. हालांकि अभी तक कंपनी ने ऑफिशियली इसके बारे में कोई रेंडर नहीं दिया है, लेकिन इसके जरिए फोन का रियल एक्सपीरियंस कैसा होगा, उसकी आपको झलक दिखेगी. 

ये भी पढ़ेंItel ने मचाया धमाल! लाया 10 हजार से कम में Smart TV, फीचर्स और डिजाइन ने लूटी महफिल

ऐसी हो सकती है डिजाइन

गूगल के इस अपकमिंग स्मार्टफोन से जुड़े CAD रेंडर को यूट्यूबर Dave Lee ने अपने चैनल से शेयर किया है. इस रेंडर में गूगल के फोल्डेबल फोन की डिजाइन Samsung Galaxy Fold4 और Oppo Find N2 की तरह दिखती है. हालांकि, इसके फोल्डिंग हिंज में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. यूट्यूबर द्वारा शेयर किए गए पिक्सल फोल्ड के इस वीडियो में इसका हिंज काफी हद तक Oppo Find N2 की तरह है.

सामने आए कॉन्सेप्ट वीडियो के मुताबिक, गूगल के फोल्डेबल डिवाइस की मोटाई 5.7mm हो सकती है. वहीं, कैमरा बंप मिलाकर इसकी मोटाई 8.7mm रहने की उम्मीद है. रिपोर्ट के मुताबिक, Google Pixel Fold का फोल्डिंग मेकेनिज्म Samsung Galaxy Fold4 के मुकाबले बिलकुल नया होगा. इसकी वजह से डिस्प्ले के बीच का गैप कम होगा, जिसकी वजह से डिस्प्ले के बीच क्रीज नहीं दिखेगा.

ये भी पढ़ेंदिलों की घंटियां बजाने आ रहा iQOO का चकाचक Smartphone, देख लोग बोले- उफ्फ! दीवाना बना डाला…

मिलेगी बड़ी फोल्डेबल स्क्रीन

Pixel Fold की फोल्डेबल स्क्रीन की साइज 7.67 इंच हो सकती है. वहीं, फोल्ड करने के बाद इसके डिस्प्ले की साइज 5.79 इंच होगा. गूगल के फोल्डेबल फोन का डिस्प्ले सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन के मुकाबले छोटा होगा और इसकी चौड़ाई गैलेक्सी फोल्ड के मुकाबले ज्यादा होगा.

पिछले दिनों सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल पिक्सल फोल्ड को दो कलर ऑप्शन- चॉक (व्हाइट) और ऑब्सिडियन (ब्लैक) में पेश किया जा सकता है. इस फोन को मई में आयोजित होने वाले Google I/O 2023 में पेश किया जा सकता है. फोन की शुरुआती कीमत 1,799 डॉलर यानी लगभग 1.46 लाख रुपये हो सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top