All for Joomla All for Webmasters
टेक

Foreigners से बात करना चाहते हैं? WhatsApp पर ON कर लें सेटिंग्स

WhatsApp Tips: वॉट्सऐप अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़ एक फीचर पेश करता है. ग्राहकों के चैटिंग एक्सपीरिएंस को बेहतरीन बनाने के लिए कंपनी कई खास फीचर पेश कर चुकी है. हालांकि, अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति से कम्यूनिकेट कर रहे हैं जो अलग-अलग भाषा बोलता है, तो उसके साथ बातें करना कठिन हो सकता है. अच्छी बात ये है कि वॉट्सऐप में एक बिल्ट-इन ट्रांसलेशन सुविधा है, जो अलग-अलग भाषाओं में लिखे मैसेज को समझने में आपकी मदद कर सकता है.

इसके अलावा अगर फॉरेन में आपके दोस्त या कोई रिश्तेदार हैं और आपको उनसे उन्हीं के भाषा में बात करनी है तो वॉट्सऐप का ये फीचर आपके बहुत काम आएगा.  इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि वॉट्सऐप पर ट्रांसलेशन का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है?

ये भी पढ़ें– Weather Update: उत्तर भारत में बारिश का अलर्ट, दिल्ली-NCR में चलेंगी तेज हवाएं

Step 1-वॉट्सऐप चैट खोलें और एक नया Message टाइप करें.

Step 2-Menu दिखाई देने तक मैसेज पर लंबे समय तक दबाएं (टैप करके रखें).

Step 3- Menu से ‘More’ सेलेक्ट करें.

Step 4-दिखाई देने वाले ‘Translate’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें.

Step 5- ट्रांसलेटेड मैसेज दिखाते हुए एक पॉप-अप विंडो दिखाई देगी.

Step 6-अगर मैसेज आपकी पसंदीदा भाषा में अनुवाद नहीं हुआ है, तो आप उस भाषा का चयन कर सकते हैं जिसमें आप मैसेज का अनुवाद करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें– Bageshwar Dham: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का चैलेंज, जोशीमठ की धंसती जमीन रोकें धीरेंद्र शास्त्री

ध्यान देंने वाली बात ये है कि ये फीचर सिर्फ Android पर WhatsApp के 2.20.206.24 और उसके बाद के वर्जन और iPhone के 2.20.70 और उसके बाद के वर्जन पर उपलब्ध है.

इसके अलावा वॉट्सऐप में एक बिल्ट इन फीचर भी है जो ऑटोमैटिक रूप से भाषाओं के बीच मैसेज का ट्रांसलेट कर सकती है. इस फीचर को वॉट्सऐप सेटिंग्स में Chat> Language में जाकर एक्टिवेट किया जा सकता है.

वॉट्सऐप पर ट्रांसलेशन फीचर अलग-अलग भाषाओं में लिखे मैसेज को समझना आसान बनाता है. केवल कुछ टैप के साथ, आप वॉट्सऐप की बातचीत में किसी भी मैसेज को ट्रांसलेट कर सकते हैं और दूसरे देश में रहने वाले दोस्त, रिश्तेदारों से बातें कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top