All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Amazon Strike: कर्मचारियों का खुलासा-हमें रोबोट समझते हैं, हमारे टॉयलेट जाने पर भी उठाते हैं सवाल!

amazon

Amazon Strike: ऑनलाइन रिटेल दिग्गज कंपनी अमेज़ॅन के कर्मचारियों ने वेतन को लेकर ब्रि

Amazon Strike: ऑनलाइन रिटेल दिग्गज कंपनी अमेज़ॅन के कर्मचारियों ने वेतन को लेकर ब्रिटेन में हड़ताल कर दिया है, कुछ ने कंपनी में “गंभीर” परिस्थितियों में काम करने की अपनी कठिनाइयों को साझा किया है, जिसमें कर्मचारियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. कर्मचारियों ने दावे के साथ कहा है कि कि उनके शौचालय जाने पर भी समय देखा जाता है और थोड़ी देर होने पर डांटा जाता है. बीबीसी की एक रिपोर्ट में इंग्लैंड में कंपनी के कोवेंट्री वेयरहाउस के कर्मचारियों ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा है  कि उनकी लगातार निगरानी की जाती है और “कुछ ही मिनटों तक के लिए शौचालय जाने पर भी  डांटा जाता है.”

ये भी पढ़ें–UPI के जरिये करते हैं ट्रांजैक्शन तो नोट कर लें पैसे सेफ रखने के ये 5 तरीके, न होगा नुकसान और न होगी टेंशन

कर्मचारियों ने सुनाई आपबीती-हमें रोबोट समझा जाता है

यूके के जनरल ट्रेड बॉडी जीएमबी से जुड़े दो कर्मचारियों ने बीबीसी को बताया कि अमेज़न ग्राहकों को अपने “शानदार प्रदर्शन” के लिए जाना जाता है लेकिन उस के लिए कर्मचारियों को रोबोट की तरह काम करना पड़ता है. बीबीसी ने डैरेन वेस्टवुड और गारफ़ील्ड हिल्टन के हवाले से कहा कि प्रबंधक कर्मचारियों के शौचालय जाने पर भी सवाल उठाते हैं. उनमें से एक ने दावा किया, “गोदाम में हमसे रोबोट की तरह व्यवहार करते हैं.”

हिल्टन ने कहा “हमारे काम रोकने की बात यह है कि हम जानना चाहते हैं कि हमसे इस तरह का व्यवहार क्यों किया जाता है .” मैं डायबिटीज का मरीज हूं और इस वजह से कई बार शौचालय जाता हूं और इस प्रक्रिया में लगभग 15 मिनट लग सकते हैं, लेकिन इस वजह से प्रबंधक हमसे सवाल करते हैं.”आप क्या कर रहे थे?” इतना ही नहीं, समय को सिस्टम पर भी देखा जाता है.

ये भी पढ़ें–Bank Strike: अगले हफ्ते बैंकों में रहेगी हड़ताल, यहां जानें- तारीख व अन्य डिटेल्स

अमेजन ने कर्मचारियों के आरोप को किया खारिज

हालांकि अमेज़ॅन के एक प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया, ” कर्मचारियों पर निगरानी तभी रखी जाती है जब कोई कर्मचारी अपने वर्क स्टेशन पर होता है और अपना काम करने के लिए लॉग इन करता है. यदि कोई कर्मचारी लॉग आउट करता है, जिसे वे किसी भी समय कर सकते हैं, तो ऐसे में उससे संबंधित प्रबंधन उपकरण अपने आप रुक जाता है.” हम कर्मचारियों के बेहतर प्रदर्शन लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने के लिए उन्हें ट्रेनिंग देते हैं.

कर्मचारियों ने कहा-हमें जेफ बोजेस की रॉकेट नहीं, सही वेतन चाहिए

यह दावा ऐसे समय में आया है जब अमेजन के कुल 1,500 में से 300 कर्मचारी बुधवार को “अपमानित” वेतन कहकर ब्रिटेन के कोवेंट्री गोदाम से बाहर चले गए. वेस्टवुड ने संस्थापक जेफ बेजोस की अरबों की संपत्ति की ओर इशारा करते हुए कहा, “हमें उनकी बोट या उनके रॉकेट नहीं चाहिए, हम बस जीने में सक्षम होना चाहते हैं.”

श्रमिकों ने दावा किया कि उनमें से कुछ को 41 साल के बाद उच्च मुद्रास्फीति से जूझ रहे संकटग्रस्त ब्रिटेन में रहने की लागत को बनाए रखने के लिए 60-घंटे सप्ताह तक काम करने के लिए मजबूर किया गया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top