All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

दादा की इच्छा पूरी करने के लिए हेलीकॉप्टर से बारात लेकर गए दो भाई, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के भोपाल में दिवंगत दादा की इच्छा पूरी करने के लिए दो चचेरे भाइयों ने हेलीकॉप्टर से बारात लेकर गए.

ये भी पढ़ेंMP Weather Updates: धूप की वजह से कमजोर पड़ी सर्दी, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के भोपाल में दिवंगत दादा की इच्छा पूरी करने के लिए दो चचेरे भाइयों ने हेलीकॉप्टर से बारात लेकर गए. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, भोपाल के कुराना गांव के रहने वाले दो चचेरे भाई हेम मंडलोई और यश मंडलोई गुरुवार शाम अपनी बारात हेलीकॉप्टर से लेकर शाजापुर जिले के शुजालपुर पहुंचे जो प्रदेश की राजधानी से करीब 80 किलोमीटर दूर है. हेलीकॉप्टर जैसे ही दूल्हे के घर पहुंचा. इस अनोखी बारात को देखने के लिए बड़ी संख्या में आसपास के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.

दूल्हों ने बताया, “यह हमारे दिवंगत दादाजी की इच्छा थी कि उनके पोते उनकी शादी की बारात हेलीकॉप्टर से ले जाएं और दुल्हनों को इसमें लेकर आएं. हालांकि आज वह इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन हमारे पिता जी ने हमारे दादाजी के सपने को पूरा किया. उन्होंने कहा, “अब यह हमारे परिवार की एक परंपरा बन गई है.हम इस परंपरा को जारी रखने के लिए भविष्य में अपने बच्चों के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था भी करेंगे. इस मौके पर परिजन काफी खुश नजर आए. बहरहाल, यह पहली बार नहीं है जब मंडलोई परिवार ने बारात के लिए हेलीकॉप्टर किराए पर लिया हो.

ये भी पढ़ें–Ration Card: आपका डीलर भी कम देता है राशन? एक ही द‍िन में आ जाएगा लाइन पर, आपको करना होगा ये काम

इससे पहले जब परिवार के पहले बेटे की शादी हुई थी, उस वक्त भी एक हेलीकॉप्टर किराए पर लिया गया था. परिवार के सबसे बड़े बेटे देवेंद्र मंडलोई परिवार के पहले व्यक्ति रहे हैं, जिनकी बारात 2014 में हेलीकॉप्टर से निकाली गई थी. उस समय उनकी बारात शाजापुर जिले के मटाना गांव ले जाई गई थी. परिवार का मुख्य व्यवसाय कृषि है. परिवार वालों के मुताबिक एक बार में एक हेलिकॉप्टर किराए पर लेने में करीब 5 से 6 लाख रुपए खर्च हो जाते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top