All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

पार्लर जाने का नहीं मिल रहा टाइम, घर पर ऐसे दें आईब्रो को शेप, 4 टिप्स से मिलेगा बेस्ट लुक

Eyebrow Threading Tips for Home: आइब्रो की थ्रेडिंग करवाने के लिए ज्यादातर लोग पार्लर जाना पसंद करते हैं. कुछ लोगों को व्यस्त दिनचर्या के कारण पार्लर जाने का समय नहीं मिल पाता है. ऐसे में अगर आप चाहें तो घर पर भी थ्रेडिंग करके आईब्रोज़ को बेस्ट शेप दे सकते हैं.

Eyebrow Threading Tips for Home: आइब्रो की थ्रेडिंग करवाने के लिए लोग अक्सर पार्लर का रुख करते हैं. हालांकि कई बार बिजी शेड्यूल के चलते लोगों को पार्लर जाने का टाइम नहीं मिल पाता है. वहीं आइब्रो ग्रोथ (Eyebrow threading) के कारण चेहरे का लुक भी खराब लगने लगता है. ऐसे में अगर आप चाहें तो कुछ बातों को ध्यान में रखकर घर पर खुद से आइब्रो को बेस्ट शेप दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें– फटी एड़ियों से हैं परेशान, घर पर ऐसे बनाएं फुट क्रीम, रातभर में स्किन हो जाएगी सॉफ्ट और गुलाबी

घर पर आइब्रो की थ्रेडिंग करना काफी आसान काम होता है. ऐसे में कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स फॉलो करके आप पार्लर गए बिना भी आइब्रो को परफेक्ट शेप दे सकते हैं. तो आइए जानते हैं आइब्रो थ्रेडिंग के कुछ ईजी तरीके, जिसकी मदद से आप घर बैठे बेस्ट लुक कैरी कर सकती हैं.

एक्सपीरियंस है जरूरी
घर पर आइब्रो थ्रेडिंग करने के लिए प्रॉपर एक्सपीरियंस होना जरूरी है. वहीं अनुभव ना होने पर थ्रेडिंग के दौरान आपके हाथ कांप सकते हैं. जिससे आपकी आइब्रो का शेप भी खराब हो जाता है. इसलिए थ्रेडिंग करने का तजुर्बा होने के बाद ही आइब्रो को शेप देना बेहतर रहता है. इसके लिए आप घर पर प्रैक्टिस करती रहें तो बेहतर होगा.

थ्रेड की वैरायटी
घर पर आइब्रो की थ्रेडिंग करने के लिए मार्किट में कई क्वालिटी के थ्रेड मौजूद रहते हैं. ऐसे में कुछ लोग जानकारी के अभाव में मोटा धागा खरीद लाते हैं. जिससे आपको आइब्रो बनाने में दिक्कत आ सकती है. इसलिए आइब्रो थ्रेडिंग करने के लिए पतला धागा खरीदना बेस्ट ऑप्शन होता है. इससे आइब्रो के बाल आसानी से रिमूव हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें– 60 की उम्र के बाद महिलाएं ऐसे रखें सेहत का ख्याल, फॉलो करें 5 हेल्थ टिप्स, रहेंगी फिजिकली, मेंटली फिट

बालों की ग्रोथ चेक करें
आइब्रो थ्रेडिंग करने के लिए सबसे पहले बालों की ग्रोथ चेक कर लें. अब जिस दिशा में बालों की ग्रोथ हो उसी दिशा में थ्रेडिंग करें. इससे आइब्रो के बाल आसानी से निकल जाएंगे और आपको शेप देने में भी काफी मदद मिलेगी.

सावधानी बरतना ना भूलें
आइब्रो को शेप देने के लिए मार्किट में थ्रेडिंग के अलावा वैक्सिंग और ट्वीजिंग जैसे कई तरीके मौजूद हैं. मगर थ्रेडिंग के जरिए आइब्रो के बाल रिमूव करना काफी पुराना फॉर्मूला है. बेशक घर पर आइब्रो की थ्रेडिंग करना काफी आसान होता है. मगर कुछ लोग अक्सर ओवर कॉन्फीडेंस में आइब्रो का शेप खराब कर लेते हैं. इसलिए आइब्रो की थ्रेडिंग करते समय खास सावधानी बरतना ना भूलें.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top