All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

Haj Yatra 2023: हज यात्रा के लिए आवेदन शुरू, जानिए इस बार क्या हुआ है बदलाव; क्या है शर्तें

Haj Yatra 2023: हज यात्रा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है. गाइडलाइन के अनुसार इस साल आवेदकों की न्यूनतम व अधिकतम आयु निर्धारित नहीं की गई है.

ये भी पढ़ेंITR Rebate: HRA से एक लाख रुपए तक बचा सकते हैं टैक्स, जानिए बचत की पूरी कैलकुलेशन

प्रयागराज. हज यात्रा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है. गाइडलाइन के अनुसार इस साल आवेदकों की न्यूनतम व अधिकतम आयु निर्धारित नहीं की गई है. इसमें एक कवर के तहत परिवार के अधिकतम 4 और न्यूनतम 1 वयस्क व दो बच्चे आवेदन कर सकेंगे.

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कृष्ण मुरारी ने बताया कि आवेदन करते समय कोई रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं जमा करना है. ऑनलाइन आवेदन के समय पासपोर्ट का पहला और अंतिम पृष्ठ ,सफेद बैकग्राउंड की नवीनतम पासपोर्ट आकार की फोटो, कवर हेड की निरस्त चेक प्रति अथवा बैंक पासबुक के पहले व अंतिम पृष्ठ की प्रति, पते के प्रमाण की प्रति , कोविड-19 वैक्सिन प्रमाण पत्र की प्रति अपलोड करना अनिवार्य है.

 ये भी पढ़ें– घर बैठे ही मोबाइल से बन जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस, टेस्ट भी नहीं होगा, 5 स्टेप में समझें पूरा प्रोसेस

कुल खर्चे का नहीं हुआ निर्धारण
हज 2023 के कुल खर्चे का अभी निर्धारण नहीं किया गया है. प्रत्येक आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त कोविड-19 की वैक्सिन का लगा होना चाहिये अथवा उड़ान से एक माह पूर्व में लगवाना आवश्यक होगा तभी उन्हें यात्रा करने के लिए अनुमति प्रदान की जाएगी. बिना महरम श्रेणी की महिलाएं जिनकी आयु आवेदन के समय 45 वर्ष से कम ना हो वह महिलाएं अकेले अथवा अधिकतम 4 के ग्रुप में आवेदन कर सकती हैं. उन्हें लेडीज विदाउट महरम कैटेगरी में रखा जाएगा. हज 2023 हेतु आवेदन हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई की वेबसाइट पर 10 फरवरी 2023 से प्रारंभ है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मार्च निर्धारित की गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top