All for Joomla All for Webmasters
महाराष्ट्र

चुनाव आयोग के फैसले के बाद अब क्या करेंगे उद्धव ठाकरे? ‘मातोश्री’ में पार्टी नेताओं के साथ बैठक

Maharashtra News: एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता मिलने के बाद उद्धव ठाकरे पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं.

Maharashtra News: चुनाव आयोग (ईसी) द्वारा एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता देने के एक दिन बाद प्रतिद्वंद्वी खेमे के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भविष्य के कदम पर चर्चा करने के लिए अपनी पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. ठाकरे के एक सहयोगी ने कहा कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेताओं,  निर्वाचित प्रतिनिधियों और प्रवक्ताओं की बैठक बांद्रा स्थित ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ में हो रही है.

ये भी पढ़ें– SBI के साथ करें बिजनेस, जब-जब लोग ATM से निकालेंगे अपना पैसा, तब-तब होती रहेगी आपकी कमाई

बता दें कि उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका देते हुए निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिंदे के नेतृत्व वाले समूह को ‘शिवसेना’ नाम और उसका चुनाव चिन्ह ‘धनुष और तीर’ आवंटित किया. यह पहली बार है जब ठाकरे परिवार ने 1966 में बालासाहेब ठाकरे बनायी गई पार्टी से नियंत्रण खो दिया है. तीन सदस्यीय आयोग ने शिंदे द्वारा दायर छह महीने पहले दायर याचिका पर एक सर्वसम्मत आदेश में कहा कि उसने फैसला लेते समय विधायक दल में पार्टी के संख्या बल पर गौर किया जिसमें मुख्यमंत्री को 55 विधायकों में से 40 विधायक और 18 सांसदों में से 13 का समर्थन प्राप्त है.

ये भी पढ़ें– Indian Railways: गहरी नींद में भी नहीं छूटेगा स्‍टेशन, रेलवे की नई सुव‍िधा से यात्र‍ियों की बल्‍ले-बल्‍ले

एकनाथ शिंदे ने पिछले साल जून में ठाकरे से नाता तोड़ लिया था और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन में सरकार बना ली थी. आयोग ने अपने आदेश में कहा कि शिंदे गुट का समर्थन करने वाले 40 विधायकों ने कुल 47,82,440 मतों में से 36,57,327 मत प्राप्त किए, जो 55 विजयी विधायकों के पक्ष में डाले गए मतों का लगभग 76 प्रतिशत है. यह 15 विधायकों द्वारा प्राप्त 11,25,113 मतों के मुकाबले था, जिनके समर्थन का दावा ठाकरे गुट द्वारा किया जाता है. ठाकरे ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग के फैसले को ‘लोकतंत्र के लिए खतरनाक’ करार दिया था और कहा था कि वह इसे उच्चतम न्यायालय में चुनौती देंगे, जबकि मुख्यमंत्री शिंदे ने इस घटनाक्रम को ‘सच्चाई और लोगों की जीत’ बताया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top