All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Weather Report: ये कैसा है मौसम? गर्मी, बादल और कोहरा भी…इतना क्यों बदला हुआ है दिल्ली में फरवरी का मौसम?

Weather report: सर्दियों के लिए जानी जाने वाली दिल्ली इस समय तपिश की मार झेल रही है. अब मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को मध्यम से घने कोहरे का पूर्वानुमान जारी किया है. 

Weather Report: दिल्ली में मौसम का मिजाज कुछ बदलता जा रहा है. कहीं गर्मी है, तो कहीं बादल छाए हुए हैं. वहीं कुछ जगहों पर कोहरा भी छाया हुआ है. सर्दियों के लिए जानी जाने वाली दिल्ली इस समय तपिश की मार झेल रही है, तो आहें भरने वाले इस महीने में सांसों के लिए साफ हवा की भी तलाश में है. फरवरी के महीने की शुरुआत में ही गर्मी ने अपने रुख पकड़ लिया था, वहीं जैसे ही 20 फरवरी का समय आया, तो कोहरे ने वापसी कर ली. वो भी उस दौरान जब सभी ने अपने गर्म कपड़ों को टाटा-बाय कर दिया. बता दें, अब मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को मध्यम से घने कोहरे का पूर्वानुमान जारी किया है. 

ये भी पढ़ें– मिलेगी 24×7 बिजली! केंद्र सरकार का बड़ा कदम, हरियाणा में बन रहा न्यूक्लियर प्लांट

छाया हुआ है मध्यम से घना कोहरा

रविवार की सुबह मध्यम से घना कोहरा छाया हुआ था. सुबह मैक्सीमम टेंपरेचर 31 और मिनिमम 13 डिग्री के आसपास था. इसके बाद 20 फरवरी को कोहरा हल्का हो जाएगा. मैक्सीमम टेंपरेचर 32 और मिनिमम टेंपरेचर 12 डिग्री रह सकता है. इसके बाद भी 24 फरवरी तक मैक्सीमम टेंपरेचर 30 डिग्री से कम नहीं आने वाला. 
Weather report  Delhi weather rising temperature clouds and fog iMD prediction or cold wave check mausam ka haal

ये भी पढ़ें– Lok Sabha Election: ‘2024 के चुनाव में 100 सीटों पर सिमट जाएगी BJP’, नीतीश ने बताया विपक्ष की जीत का फॉर्मूला

इस सीजन में क्यों ले रहा है कोहरा रिटर्न?

IMD के मुताबिक, आमतौर पर फरवरी में कोहरा नई बात नहीं है. फरवरी में सामान्य तौर पर 10.9 दिन कोहरा रहता है. लेकिन इस बार हैरानी की बात ये है कि फरवरी के शुरुआती 15 दिन काफी गर्म रहे, जहां गर्मी अभी भी बरकरार है. टेंपरेचर 2 दिनों तक लगातार बढ़ेंगे. 

अगले कुछ दिनों तक बेहद खराब ही रहेगी हवा

राजधानी में बीते दो दिनों से पॉल्यूशन से लोग काफी परेशान हैं. आज से इसमें कमी आने की संभावना जताई गई है. हालांकि इसका स्तर अगले कई दिनों तक बेहद खराब ही बना रहेगा. ऐसे में लोगों को मास्क का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है. अब 19 और 20 फरवरी को प्रदूषण में थोड़ा सुधार होगा, लेकिन इसका स्तर बेहद खराब ही बना रहेगा. इसके बाद भी अगले छह दिनों तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब से खराब के बीच बना रहेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top