All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Macfos IPO: Macfos IPO में रिटेल इन्वेस्टर्स की मजबूत मांग, जानें- आईपीओ के दूसरे दिन क्या है GMP और सब्सक्रिप्शन की स्टेटस?

ipo (1)

Macfos IPO: Macfos IPO में रिटेल इन्वेस्टर्स की मजबूत मांग देखी जा रही है. आईपीओ के दूसरे दिन GMP 82 रुपये है और यह अभी तक 8 गुना सब्सक्राइब किया गया है.

Macfos IPO: Macfos Ltd का आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (IPO), जो शुक्रवार, 17 फरवरी, 2023 को सार्वजनिक सदस्यता (Subscription)  के लिए खुला था, खुदरा निवेशकों (Retail Investors) की मजबूत मांग (Strong Demand) के चलते पहले दिन 8 गुना से अधिक ओवरसब्सक्राइब (Oversubscribe) हुआ है. तीन दिवसीय प्रारंभिक शेयर बिक्री, प्रस्ताव के मूल्य बैंड के साथ 96 से 102 रुपये प्रति शेयर है. यह मंगलवार, 21 फरवरी, 2023 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा.

ये भी पढ़ें– Share Market Opening : बाजार रोलर कोस्‍टर पर सवार, फिर भी 5 शेयर दे रहे मुनाफा, गिरावट किसमें?

बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, पब्लिक इश्यू को खुदरा श्रेणी में 18.52 गुना, योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) श्रेणी में 0.02 गुना सब्सक्राइब किया गया है, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) को शुक्रवार को पहले दिन के अंत तक बोली लगानी बाकी है.

बता दें, Macfos IPO एक SME इश्यू है, जिसमें 10 रुपये के अंकित मूल्य के 2,328,000 इक्विटी शेयर शामिल हैं, जिससे 24 करोड़ तक एकत्रित किए जाएंगे. इस पेशकश में बिक्रीकर्ता शेयरधारकों द्वारा बिक्री के लिए पेशकश (OFS) शामिल है. अतुल मारुति डंबरे, बिनोद प्रसाद और नीलेशकुमार पुरुषोत्तम चव्हाण कंपनी के प्रमोटर हैं.

ये भी पढ़ें– Meta का बड़ा ऐलान, फेसबुक और इंस्टाग्राम भी ब्लू टिक के लिए वसूलेंगे चार्ज, चुकाने होंगे इतने रुपये

कंपनी ने अपने प्रस्ताव दस्तावेजों में कहा है कि बेचने वाले शेयरधारकों को ओएफएस से पूरी आय प्राप्त होगी और कंपनी को इश्यू की आय का कोई हिस्सा प्राप्त नहीं होगा.

बाजार पर्यवेक्षकों के अनुसार, आज ग्रे मार्केट में Macfos के शेयर 82 रुपये प्रीमियम (GMP) पर उपलब्ध हैं. कंपनी के शेयरों के 1 मार्च, 2023 को बीएसई एसएमई में सूचीबद्ध होने की उम्मीद है. एक्सचेंजों का एसएमई प्लेटफॉर्म छोटी और मध्यम आकार की कंपनियों के लिए है. बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है.

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Price On 20th February: 1 लीटर तेल का क्या है ताजा भाव, जानिए आज की ताजा कीमत

गौरतलब है कि Macfos Limited एक ई-कॉमर्स आधारित कंपनी है जो अपनी वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन Robu.in के माध्यम से 12000+इलेक्ट्रॉनिक घटकों की एक विस्तृत श्रृंखला का विपणन करती है. कंपनी के उत्पादों का उपयोग बुनियादी और उन्नत इंजीनियरिंग उत्पादों और परियोजनाओं में किया जाता है, जिसमें आईओटी, रोबोटिक्स, ऑटोमेशन, ड्रोन, इलेक्ट्रिक वाहन, 3डी प्रिंटिंग और ऑटो गाइडेड वाहन जैसी उभरती प्रौद्योगिकियां शामिल हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top