All for Joomla All for Webmasters
पंजाब

पंजाब कैबिनेट ने 14,417 संविदा कर्मचारियों की सेवाएं नियमित करने को दी मंजूरी

पंजाब मंत्रिमंडल ने 10 साल की सेवा पूरी कर चुके 14,417 संविदा कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने को मंजूरी दे दी

चंडीगढ़: पंजाब मंत्रिमंडल (Punjab cabinet) ने 14,417 संविदा कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने को मंगलवार को मंजूरी दे दी जो 10 साल की सेवा पूरी कर चुके हैं. एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) की अध्यक्षता में यहां हुई बैठक में तदर्थ, संविदा, दैनिक वेतन भोगी, कार्य प्रभारित और अस्थायी कर्मचारियों के कल्याण के लिए नीति को मंजूरी दी गई, जिससे 14,417 कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने का मार्ग प्रशस्त हुआ.

ये भी पढ़ें- UP Budget 2023-24: योगी सरकार ने पेश किया 6.90 लाख करोड़ रूपए का बजट, कई नई योजनाओं को किया गया है शामिल

प्रवक्ता ने कहा कि 13,000 अन्य कर्मचारियों की सेवाएं पहले ही नियमित की जा चुकी हैं.’ग्रुप सी’ और ‘ग्रुप डी’ पदों पर नियुक्तियां पहले आसन्न आवश्यकताओं और सेवा की अनिवार्यताओं को पूरा करने के लिए अनुबंध या अस्थायी आधार पर की गई थीं. प्रवक्ता ने कहा कि इनमें से कुछ कर्मचारियों ने अब राज्य सरकार की सेवा में 10 साल या उससे अधिक का समय बिताया है और राज्य को अपना समय दिया है.

प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें इस स्तर पर कार्यमुक्त करना अनुचित होगा. प्रवक्ता ने कहा कि एक कल्याणकारी राज्य होने के नाते और इन संविदा वाले या अस्थायी कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए राज्य ने वर्तमान नीति तैयार की है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसे कर्मचारी अनिश्चितता का सामना नहीं करें और उन्हें कार्यकाल की सुरक्षा प्रदान की जा सके.

पंजाब विधानसभा का सत्र 3 मार्च से होगा, 10 मार्च को बजट पेश होगा

पंजाब विधानसभा का सत्र तीन मार्च से शुरू होगा और आम आदमी पार्टी सरकार 10 मार्च को वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेगी. मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया.

ये भी पढ़ें- LIC की पैसा बनाओ पॉलिसी, रोजाना 45 रुपये बचाकर बनाएं 25 लाख का मोटा फंड, मिलेंगे कई फायदे

पंजाब में इस बार बजट सत्र दो चरणों में आयोजित किया जाएगा

पंजाब में इस बार बजट सत्र दो चरणों में आयोजित किया जाएगा और पहला चरण तीन मार्च से शुरू होकर 11 मार्च तक चलेगा. इसके बाद अमृतसर में जी-20 की बैठकों के कारण अल्पविराम रहेगा. वहीं, सत्र का दूसरा चरण 22 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक चलेगा. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, पंजाब का बजट सत्र तीन मार्च से राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा. प्रवक्ता ने बताया कि छह मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी. (BHASHA)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top