All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Income Tax: नोएडा की इस कंपनी के देश भर में 83 ठिकानों पर आयकर छापा आज भी जारी, जानिए पूरी बात

: इनकम टैक्स (Income Tax) की चोरी के मामले में उद्योगपति अशोक चतुर्वेदी पर आयकर विभाग की नजर टेढ़ी हो गई है। उनकी कंपनी यूफ्लेक्स ग्रुप के देश भर में 83 ठिकानों पर गुरुवार को भी इनकम टैक्स का छापा जारी रहा। आयकर विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि काफी दिनों से कंपनी के खातों पर नजर रखा जा रहा था जिसमें टैक्स चोरी और हेराफेरी की पुष्टि होने के बाद छापेमारी की गई। इनकम टैक्स का यह छापा बीते मंगलवार की सुबह पांच बजे से ही जारी है।

मिलें हैं ढेरों सबूत

ये भी पढ़ें–:गलत UPI आईडी पर कर दिया है पेमेंट? जानें पैसा वापस पाने के 4 आसान तरीके

पैकेजिंग और कंटेनर क्षेत्र की कंपनी के खातों की जांच में अब तक करीब 187 करोड़ रुपये की कर चोरी और कर की हेराफेरी पकड़ी जा चुकी है, जबकि 100 करोड़ रुपये से अधिक के लेनदेन के संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं। जांच में नोएडा और दिल्ली के ठिकानों से 1.5 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए तथा कई बैंक लॉकर जब्त कर लिए गए हैं।

गरीबों के बैंक खाते का होता था इस्तेमाल

ये भी पढ़ें–:Wheat Price: गेहूं के रेट में आएगी जबरदस्‍त ग‍िरावट! मोदी सरकार ने क‍िया ऐसा काम; देखते रह गए स्‍टॉक‍िस्‍ट

अधिकारियों ने बताया कि आयकर चोरी के लिए यूफ्लेक्स कंपनी की ओर से 20 ऐसे बैंक खातों का इस्तेमाल किया गया जो बहुत ही निम्न आय वर्ग के लोगों के हैं। इनके खातों में 50-50 करोड़ रुपये का ट्रांसफर किया गया। अब तक प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर जांच टीम करीब 500 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का अनुमान लगा रही है। अब जांच का दायरा बढ़ाया गया है और बुधवार को छापे में पांच स्थान और शामिल किए गए हैं। नोएडा में 32 स्थानों समेत देशभर में 83 जगहों पर आयकर की छापेमारी जारी है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 600 टीम के साथ देश के विभिन्न स्थानों पर 150 टीम अतिरिक्त रूप से जांच कर रही है।

पकड़ी गई शेल कंपनियां

ये भी पढ़ें–:इन कारणों से Income Tax की रडार पर आते हैं लोग, खंगाले जाते हैं र‍िकॉर्ड; होती है मुश्‍क‍िल

जांच टीम ने अब तक 10 शेल या छद्म कंपनियां पकड़ी हैं। इन कंपनियों के जरिये धन का फर्जी हस्तांतरण किया गया। यूफ्लेक्स की वे 10 विदेशी कंपनियां भी रडार पर हैं जिनमें धन का हस्तांतरण हुआ है। आयकर विभाग की जांच टीम ने मंगलवार सुबह करीब पांच बजे कंपनी से जुड़े परिसरों और अधिकारियों के आवासीय परिसरों पर एक साथ छापेमारी की थी। बुधवार को नोएडा, दिल्ली, हरिद्वार और ग्वालियर में छह अतिरिक्त स्थानों पर छापे मारे गए।

जांच का बढ़ रहा है दायरा

ये भी पढ़ें–:YES Bank FD Rate Hike: यस बैंक ने एफडी ब्याज दरों में की 50 आधार अंकों तक वृद्धि, यहां चेक करें ताजा दरें

अधिकारियों ने बताया कि बरामद दस्तावेज के आधार पर जांच का दायरा लगातार बढ़ रहा है। विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नोएडा और दिल्ली के अलग-अलग ठिकानों पर जारी जांच के दौरान 1.5 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top