All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

डेबिट कार्ड घर भूल गए! बिना कार्ड भी ATM से निकाल सकते हैं पैसा, क्या आपको पता है तरीका

SBI

Cardless Cash Withdrawal: अगर आप भीम, पेटीएम, फोनपे, गूगल पे, अमेजन पे जैसे यूपीआई ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आप बिना डेबिट कार्ड भी आसानी से एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं. हालांकि यूपीआई के जरिए कार्डलेस कैश विड्रॉल की सुविधा फिलहाल कुछ चुनिंदा बैंक के एटीएम में ही मिलती है.

ये भी पढ़ें- PPF Premature Withdrawal: मैच्‍योरिटी से पहले निकालना हो पीपीएफ का पैसा तो यहां जान लें नियम और तरीका

नई दिल्ली. डेबिट कार्ड (Debit Card) के जरिए एटीएम मशीन (ATM Machine) से पैसा निकालने की सुविधा के बारे में तो हम सभी जानते हैं. हालांकि बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ आप बिना कार्ड के भी एटीएम मशीन से पैसा निकाल सकते हैं. अगर आप एटीएम कार्ड लेकर चलने में दिक्कत महसूस करते हैं या कभी अपना एटीएम कार्ड घर भूल गए तो भी आसानी से एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं.

अगर आप भीम, पेटीएम, फोनपे, गूगल पे, अमेजन पे जैसे यूपीआई ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आप बिना डेबिट कार्ड भी आसानी से एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं. हालांकि यूपीआई के जरिए कार्डलेस कैश विड्रॉल की सुविधा फिलहाल कुछ चुनिंदा बैंक के एटीएम में ही मिलती है. इनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी बैंक के एटीएम शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Edible Oil Price: खाने का तेल हुआ सस्ता, होली में जमकर तलिए पकवान

यूपीआई ऐप के जरिए ऐसे करें ATM कैश विड्रॉल
>> एटीएम मशीन पर जाने के बाद स्क्रीन में Cash Withdrawal का विकल्प चुनें.
>> अब स्क्रीन में यूपीआई का ऑप्शन चुने.
>> इसके बाद एक QR कोड आएगा.
>> अपने मोबाइल में यूपीआई ऐप ओपन करें और QR कोड स्कैन करें.
>> अब अमाउंट दर्ज करें. (इस सुविधा के जरिए आप एक बार में अधिकतम 5000 रुपये निकाल सकते हैं.)
>> यूपीआई पिन दर्ज करें और फिर प्रोसीड पर टैप करें.
>> अब आपको एटीएम मशीन से कैश मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें- ‘वेलकम 3’ के लिए मेकर्स ने भिड़ाई जुगत, अब दिखेगी नई तिकड़ी, अक्षय कुमार संग होंगे ‘मुन्नाभाई-सर्किट’

क्या है यूपीआई
बता दें कि यूपीआई एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है, जो एक बैंक के अकाउंट से दूसरे बैंक के अकाउंट में पैसा तुरंत ट्रांसफर करने की सुविधा देता है. खास बात है कि यूपीआई के जरिए रात या दिन कभी भी मनी ट्रांसफर कर सकते हैं. यूपीआई के माध्यम से आप एक बैंक अकाउंट को कई यूपीआई ऐप से लिंक कर सकते हैं. वहीं, अनेक बैंक अकाउंट को एक यूपीआई ऐप के जरिए संचालित कर सकते हैं. खास बात है कि यूपीआई आपको स्कैनर, मोबाइल नंबर, यूपीआई आईडी इन में से सिर्फ एक जानकारी होने पर भी पैसे ट्रांसफर की सुविधा देता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top