All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

अरबपतियों की सूची में गौतम अदानी ने लगाई छलांग, 24 घंटे में बढ़ी 2.19 अरब डॉलर नेट वर्थ, अब इस नंबर पर पहुंचे

Gautam Adani Net Worth: बुधवार को अडानी समूह की उद्योगपति कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई. इसके चलते उनकी संपत्ति में भी इजाफा हुआ है.

Gautam Adani Net Worth: हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट आने के बाद से दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में लगातार नीचे लुढ़क रहे उद्योगपति गौतम अदानी (Gautam Adani) को राहत मिली है. अदानी समूह के लिए बुधवार का दिन अच्छा साबित हुआ. धनकुबेरों की सूची में अडानी 4 स्थान ऊपर चढ़कर टॉप 30 में पायदान पर आ गए हैं. बुधवार को अदानी समूह की कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई. इसके चलते गौतम अदानी की संपत्ति में भी इजाफा हुआ है. बीते 24 घंटे में अदानी की नेटवर्थ 2.19 अरब डॉलर बढ़ी है.

ये भी पढ़ें– HDFC, PNB और SBI समेत इन बैंकों से कर्ज लेना हुआ महंगा, आपके होम लोन की अब इतनी बढ़ जाएगी EMI

बता दें कि 24 जनवरी, 2023 को अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग ने अदानी को लेकर निगेटिव रिपोर्ट जारी की थी. इसके अगले ही दिन से गौतम अडानी के बुरे दिन शुरू हो गए थे. महज एक महीने में ही उनकी संपत्ति 80 अरब डॉलर से ज्यादा कम हो गई थी. महीने भर तक कंपनी के शेयरों का कत्लेआम जारी रहा, लेकिन अब कंपनी इस संकट से उबरने लगी है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स  के मुताबिक, गौतम अडानी की नेटवर्थ 39.9 अरब डॉलर हो गई है.

अडानी के 5 शेयरों में अपर सर्किट
अदानी समूह की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए. समूह की 5 बड़ी कपंनियों में आज अपर  सर्किट लग गया. बीएसई पर अदानी एंटरप्राइजेज का शेयर 14.70 फीसदी चढ़कर 1,564.55 रुपये पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में यह 15.83 फीसदी की तेजी के साथ 1,580 रुपये पर पहुंच गया था. कंपनी का शेयर दो दिनों में 31 फीसदी चढ़ चुका है. इसके अलावा अदानी ट्रांसमिशन में 5 फीसदी, अदानी ग्रीन एनर्जी में 4.99 फीसदी, अदानी विल्मर में 4.99 फीसदी और अदानी पावर में 4.98 फीसदी की बढ़त हुई. अदानी टोटल गैस के शेयर में 4.85 फीसदी, एनडीटीवी में 4.99 फीसदी, अंबुजा सीमेंट में 3.32 फीसदी, एसीसी में 2.14 फीसदी, अडाणी पोर्ट में 1.61 फीसदी का उछाल देखने को मिला.

ये भी पढ़ें– 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, होली से पहले मिला तोहफा, सैलरी में 17% की बढ़ोतरी का ऐलान

8 दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजार में बाउंस बैक
शेयर बाजार में बुधवार को लगातार 8 दिनों की गिरावट के बाद बाउंस बैक देखने को मिला है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी नजर आई. मेटल, बैंकिंग और आईटी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. रियल्टी, पीएसई और ऑटो शेयरों में तेजी नजर आई. एनर्जी, इंफ्रा और एफएमसीजी इंडेक्स बढ़त पर बंद होने में कामयाब हुए. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 448.96 अंक यानी 0.76 फीसदी चढ़कर 59,411.08 पर बंद हुआ. निफ्टी 146.95 अंक यानी 0.85 फीसदी चढ़कर 17,450.90 फीसदी पर बंद हुआ.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top